'डंकी' की शूटिंग रोकने की वजह बनी फिल्म 'पठान', जल्द शूट होगा अंडरवाटर क्लाइमेक्स
बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान अपनी आगामी फिल्मों की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं। एक तरफ अभिनेता के प्रशंसक 'पठान' की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ उनकी आगामी फिल्म 'डंकी' चर्चाओं का विषय बनी हुई है। आए दिन फिल्म से जुड़ी नई जानकारी सामने आ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख ने 'पठान' की वजह से 'डंकी' की शूटिंग रोक दी है। आइए जानते हैं, क्या है इसकी हकीकत।
'पठान' की रिलीज के बाद शुरू होगी 'डंकी' की शूटिंग
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, 'पठान' के प्रमोशन में व्यस्त होने की वजह से शाहरुख ने फिल्म 'डंकी' की शूटिंग रोक दी है और वह अब 'पठान' की रिलीज के बाद ही 'डंकी' की शूटिंग फिर से शुरू करेंगे। बता दें, फिल्म के क्लाइमेक्स सीन में अभिनेता के किरदार को पानी के अंदर जाना पड़ता है। फिल्म के इस सीन को शूट करने के लिए अभिनेता जल्द ही अंडरवाटर ट्रेनिंग लेंगे।
बनी सऊदी अरब में शूट होने वाली पहली फिल्म
फिल्म 'डंकी' के कुछ सीन्स की शूटिंग सऊदी अरब में भी हुई थी। बता दें, 'डंकी' सऊदी अरब में शूट होने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म है। इससे पहले हॉलीवुड की कई फिल्मों में सऊदी अरब की खूबसूरती का नजारा देखा गया है। जेरार्ड बटलर की एक्शन थ्रिलर फिल्म 'कंधार' को सऊदी के खूबसूरत शहर अलऊला में फिल्माया गया था। सुपरस्टार एंथोनी मैकी की फिल्म 'डेजर्ट वॉरियर' और रूसो ब्रदर्स की फिल्म 'चेरी' की शूटिंग भी सऊदी अरब के कुछ शहरों में हुई थी।
दिसंबर में रिलीज होगी फिल्म 'डंकी'
शाहरुख की फिल्म 'डंकी' का निर्देशन राजकुमार हिरानी कर रहे हैं। फिल्म की कहानी डंकी-फ्लाइट पर केंद्रित है। फिल्म में पंजाब का एक लड़का दिखाया जाएगा, जो कनाडा जाने के लिए डंकी फ्लाइट वाला रास्ता अपनाता है। इसमें शाहरुख की जोड़ी पहली बार अभिनेत्री तापसी पन्नू के साथ बन रही है। फिल्म में बोमन ईरानी भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते नजर आएंगे। यह फिल्म राजकुमार हिरानी फिल्म्स और शाहरुख की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज के बैनर तले बन रही है।
क्या होता है डंकी फ्लाइट का मतलब?
बता दें कि डंकी-फ्लाइट उस रास्ते को कहा जाता है, जिसे लोग एक देश से दूसरे देश में जाने के लिए अवैध रूप से इस्तेमाल करते हैं। भारतीय लोगों की बात करें तो वे ज्यादातर ऐसा रास्ता अमेरिका जाने के लिए कनाडा से होते हुए अपनाते हैं।
इन फिल्मों में नजर आएंगे शाहरुख
अंतिम बार शाहरुख को साल 2018 में आई फिल्म 'जीरो' में अभिनय करते हुए देखा गया था। अभिनेता बीते वर्ष कई फिल्मों में नजर आए थे, लेकिन इन फिल्मों में उन्होंने कैमियो किया था। वह अब 'पठान' के जरिए रूपहले पर्दे पर पुनः वापसी करेंगे। फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होगी। सलमान खान की 'टाइगर 3' में शाहरुख एक छोटी, लेकिन महत्वपूर्ण भूमिका में दिखेंगे। वह साउथ निर्देशक एटली की अगली फिल्म 'जवान' को लेकर भी सुर्खियों में बने हुए हैं।