
सलमान-शाहरुख 'टाइगर 3' में करेंगे जबरदस्त एक्शन, जल्द शुरू होगी शूटिंग
क्या है खबर?
अभिनेता सलमान खान मौजूदा वक्त में अपनी हालिया रिलीज हुई फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का लेकर चर्चा में हैं। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं कर सकी है।
इस बीच उनकी आने वाली अगली फिल्म 'टाइगर 3' से जुड़ी एक अहम जानकारी सामने आई है। इसमें शाहरुख खान का कैमियो है, जिसकी शूटिंग वह 8 मई से शुरू करेंगे।
गौरतलब है कि शाहरुख की 'पठान' में सलमान का भी कैमियो था।
फिल्म
7 दिनों तक चलेगी शूटिंग
एक सूत्र ने बॉलीवुड हंगामा को बताया, "शाहरुख और सलमान 8 मई से सीक्वेंस के लिए शूटिंग करेंगे, जो लगभग 5 से 7 दिनों तक चलने की उम्मीद है। मनीष और निर्माता आदित्य चोपड़ा ने इस दृश्य के लिए जबरदस्त तैयारियां की हुई हैं। वो जानते हैं कि पठान में शाहरुख और सलमान के बीच के सीक्वेंस को दर्शकों ने खूब सराहा है।"
'टाइगर 3' में सलमान के अलावा कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।