
क्या शाहरुख खान एक बार फिर डॉन बनकर लौटेंगे? जानिए क्या है मामला
क्या है खबर?
जिस दिन से फरहान अख्तर की फ्रेंचाइजी 'डॉन' की तीसरी किस्त का ऐलान हुआ है उसी दिन से फिल्म सुर्खियों में बनी हुई है।
साफ हो गया है कि फिल्म में शाहरुख खान डॉन ने रूप में नजर नहीं आएंगे।
हालांकि, अब ऐसी खबर आ रही है, जिसे सुनकर उनके प्रशंसक खुशी से झूम उठेंगे। दरअसल, एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि शाहरुख डॉन बनकर धमाल मचाने वाले हैं।
अब सवाल उठता है किसमें तो चलिए जानते हैं।
किंग
इस फिल्म में 'डॉन' बने नजर आएंगे शाहरुख
पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, शाहरुख एक बार फिर डॉन का किरदार निभा सकते हैं, लेकिन फरहान की 'डॉन 3' में नहीं।
सामने आई रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि अभिनेता सुजॉय घोष द्वारा निर्देशित फिल्म 'किंग' में एक डॉन की भूमिका निभाएंगे। इस फिल्म में उनकी बेटी सुहाना खान सह-कलाकार होंगी।
फिल्म का निर्माण गौरी खान और सिद्धार्थ आनंद मिलकर कर रहे हैं। बता दें, सिद्धार्थ और शाहरुख फिल्म 'पठान' में साथ काम कर चुके हैं।
किरदार
स्वैग से भरपूर होगा शाहरुख का किरदार
रिपोर्ट में एक सूत्र के हवाले से कहा गया है, "शाहरुख दर्शकों के लिए फिल्में बना रहे हैं और अभिनेता को दर्शकों की उन्हें ग्रे शेड्स में देखने की चाहत के बारे में अच्छी तरह से पता है। 'किंग' उनका जुनूनी प्रोजेक्ट है और वह सिद्धार्थ-सुजॉय के साथ प्रोजेक्ट के सभी पहलुओं पर सावधानीपूर्वक काम कर रहे हैं। उन्होंने सामूहिक रूप से 'किंग' में शाहरुख के लिए ग्रे शेड्स के साथ स्वैग से भरा बहुत अच्छा किरदार तैयार किया है।''
लुक
कैसा होगा शाहरुख का लुक?
सूत्र ने खुलासा किया, "शाहरुख के चरित्र की रूपरेखा तैयार हो चुकी है। इस समय सिद्धार्थ अंतरराष्ट्रीय स्टंट टीमों के साथ एक्शन पर काम कर रहे हैं। दूसरी ओर सुजॉय डायलॉग तैयार कर रहे हैं। शाहरुख-सुहाना फिल्म में जबरदस्त एक्शन करते दिखेंगे, जिसके लिए वह प्रशिक्षण ले रहे हैं।"
'किंग' में शाहरुख हल्की दाढ़ी के साथ लंबे बालों वाले लुक में दिखाई देंगे। कहा यह भी जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग इस साल सितंबर में शुरू की जाएगी।
किंग
फिल्म में क्या होगा सुहाना का किरदार?
'किंग' के बारे में बात करें तो अफवाह है कि यह फिल्म पिछले साल की 'पठान', 'जवान' और 'डंकी' के बाद शाहरुख की अगली फिल्म होगी।
कथित तौर इस फिल्म को शाहरुख की बेटी सुहाना के थिएटर डेब्यू के रूप में भी देखा जा रहा है। बता दें, सुहाना ने जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज' से बतौर अभिनेत्री शुरुआत की थी, जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी।
'किंग' में सुहाना, शाहरुख की शिष्या का किरदार निभा सकती हैं।