Page Loader
शाहरुख खान ने असफलताओं पर खुलकर की बात, कहा- मैं बाथरूम में रोता हूं 
आखिर क्यों अपने बाथरूम में रोते हैं शाहरुख खान? (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@iamsrk)

शाहरुख खान ने असफलताओं पर खुलकर की बात, कहा- मैं बाथरूम में रोता हूं 

Nov 19, 2024
05:08 pm

क्या है खबर?

शाहरुख खान मनोरंजन जगत के लोकप्रिय अभिनेताओं में से एक हैं। न सिर्फ देश, बल्कि विदेशों में भी उनका सिक्का चलता है। इस वक्त किंग खान दुबई में हैं। हाल ही में उन्होंने दुबई में ग्लोबल फ्रेट शिखर सम्मेलन में भाग लिया, जहां उन्होंने अपनी निजी और पेरेशवर जिंदगी के बारे में खुलकर बारे की। इस सम्मेलन में शाहरुख ने बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों के असफल होने के बारे में भी बात की। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा।

बयान

शाहरुख ने कही ये बात

शाहरुख ने कहा, "जब आप असफल होते हैं, तो आपको यह नहीं मानना ​​चाहिए कि आपका उत्पाद या सेवा या नौकरी गलत हो गई।" जब शाहरुख से पूछा गया कि क्या वे कभी अपने काम की आलोचना करते हैं तो शाहरुख ने स्पष्ट रूप से स्वीकार किया। उन्होंने आगे कहा, "हां, मैं करता हूं। मुझे ऐसा महसूस करना बिल्कुल पसंद नहीं है और मैं अपने बाथरूम में बहुत रोता हूं। मैं इसे किसी को नहीं दिखाता।"

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो

फिल्म

'किंग' की शूटिंग में व्यस्त हैं शाहरुख 

मौजूदा वक्त में शाहरुख अपनी आगामी फिल्म 'किंग' को लेकर चर्चा में हैं, जिसके निर्देशन की कमान सिद्धार्थ आनंद ने संभाली है। इस फिल्म में किंग खान अपनी बेटी और अभिनेत्री सुहाना खान के साथ नजर आएंगे। इस फिल्म में अभिषेक बच्चन भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। वह खलनायक बन पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 'किंग' ईद, 2026 के खास मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है।