गौरी खान बनीं रेस्तरां की मालकिन, इन बिजनेस से भी करती हैं कमाई; जानिए संपत्ति
शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान किसी पहचान की मोहताज नहीं है। वह अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं तो बीते कुछ दिनों से वह अपने रेस्तरां को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। दरअसल, गौरी ने मुंबई में अपना पहला रेस्तरां टोरी खोला है, जिसका उद्घाटन 6 फरवरी को हुआ था तो अब लोग यहां आनंद उठा सकते हैं। आइए इस मौके पर जानते हैं कि गौरी किन-किन बिजनेस से कमाई करती हैं और उनकी नेटवर्थ कितनी है।
गौरी का पहला रेस्तरां है टोरी
गौरी एक भारतीय फिल्म निर्माता होने के साथ ही इंटीरियर डिजाइनर भी हैं, लेकिन रेस्तरां के बिजनेस में उन्होंने पहली बार कदम रखा है। अपने इस रेस्तरां को लेकर गौरी काफी उत्सुक हैं और उन्होंने इसकी तस्वीरे साझा कर खुशी का इजहार भी किया था। मुंबई के बांद्रा में स्थित इस रेस्तरां को गौरी ने ही डिजाइन किया है और यह अंदर से काफी आलीशान दिखता है। इसके साथ ही यह गौरी की कमाई का एक और तरीका बन गया।
इंटीरियर डिजाइनिंग से होती है शानदार कमाई
गौरी मशहूर इंटीरियर डिजाइनर हैं, जिन्होंने कई बॉलीवुड हस्तियों के घर को संवारा है। इनमें करण जौहर, रणबीर कपूर, जैकलीन फर्नांडिस, सिद्धार्थ मल्होत्रा, कैटरीना कैफ, आलिया भट्ट और माधुरी दीक्षित जैसे कई सितारे शामिल हैं। वह मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के घर एंटीलिया के बार को भी डिजाइन कर चुकी हैं, वहीं उन्होंने रेड चिलीज के ऑफिस और अपने घर मन्नत का भी इंटीरियर किया है। ऐसे में इंटीरियर डिजाइनिंग से भी गौरी की अच्छी-खासी कमाई हो जाती है।
2002 में शुरू किया रेड चिलीज एंटरटेनमेंट
गौरी ने 2002 में अपने पति और अभिनेता शाहरुख के साथ प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की शुरुआत की थी। इसे उनके द्वारा 1999 में शुरू की गई कंपनी ड्रीमज अनलिमिटेड से परिवर्तित किया गया था, जो बंद हो गई। इसके बाद गौरी ने 2004 में बतौर निर्माता फराह खान की फिल्म 'मैं हूं ना' से अपना सफर शुरू किया। फिल्म में शाहरुख शामिल थे और यह उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शुमार थी।
इन फिल्मों की निर्माता बनीं गौरी
गौरी अपने बैनर के तहत अब तक 20 से अधिक फिल्मों का निर्माण कर चुकी हैं। हाल ही में उन्होंने शाहरुख और दीपिका पादुकोण अभिनीत 'जवान बनाई', जिसने रिकॉर्डतोड़ कमाई की थी। उनके द्वारा निर्मित फिल्मों में 'रा.वन', 'ओम शांति ओम', 'पहेली', 'बिल्लू' सहित कई शामिल हैं। उन्होंने आलिया के साथ 'डार्लिंग्स' बनाई तो राजकुमार हिरानी के साथ 'डंकी' का निर्माण किया। 'बदला', '83,' 'डियर जिंदगी', 'चेन्नई एक्सप्रेस' और 'हैप्पी न्यू ईयर' जैसे फिल्में उनके द्वारा सह-निर्मित है।
इतनी संपत्ति की हैं मालकिन
गौरी करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं और पैसों के मामले में शाहरुख को कड़ी टक्कर देती हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, गौरी के डिजाइनिंग स्टोर की कीमत 150 करोड़ रुपये है और वह अपने इन बिजनेस से खूब कमाई करती हैं। रिपोर्ट की मानें तो गौरी की कुल संपत्ति 1,600 करोड़ रुपये रहे है। उनके पास मुंबई, दिल्ली और लॉस एंजिल्स में करोड़ों की संपत्ति है। उनके पास BMW 7 सीरीज, मर्सिडीज बेंज S क्लास और ऑडी A8 गाड़ी है।