IMDb ने जारी की 2023 की टॉप 20 बहुप्रतीक्षित फिल्मों की सूची, 'पठान' पहले पायदान पर
शाहरुख खान की 'पठान' इस साल की बॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शुमार है। दरअसल, IMDb (इंटरनेट डेटा बेस) ने 2023 की टॉप 20 फिल्मों की सूची जारी कर दी है, जिसमें 'पठान' पहले नंबर पर विराजमान है। यह बॉलीवुड की उन फिल्मों में सबसे ऊपर है, जिसकी रिलीज की राह सिनेप्रेमी बड़ी बेसब्री से देख रहे हैं। आइए जानते हैं आपके दूसरे चेहेते सितारों की फिल्में इस सूची में कौन से नंबर पर हैं।
20 करोड़ से ज्यादा लोगों ने किया 'पठान' को सर्च
फिल्में, टीवी शो, और कलाकारों के बारे में जानकारी देने वाली वेबसाइट IMDb ने 2023 की उन फिल्मों की सूची जारी कर दी है, जिनका इस साल बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। इस फेहरिस्त में 'पठान' ने सबको पछाड़ते हुए पहले स्थान पर अपना कब्जा कर लिया है। इस सूची को IMDb ने यूजर्स के पेज व्यूज के आधार पर रिलीज किया है। IMDb पर 'पठान' को 20 करोड़ से ज्यादा लोगों ने विजिट किया है।
पुष्पा: द रूल
टॉप 20 फिल्मों में साउथ के सुपरस्टर अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा: द रूल' दूसरे नंबर पर है। इस फिल्म का इंतजार करना बनता भी है, क्योंकि इसका पहला भाग 'पुष्पा: द राइज' दर्शकों के साथ समीक्षकों को भी बेहद पसंद आया था। फिल्म के गानों से लेकर अल्लू के डायलॉग और उनके स्टाइल तक पर दर्शकों ने जमकर प्यार लुटाया। 200 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 373 करोड़ रुपये कमाए थे।
जवान
शाहरुख की फिल्म 'जवान' IMDb की सूची में तीसरे नंबर पर है। फिल्म में शाहरुख डबल रोल में होंगे। इसमें उनकी जोड़ी अभिनेत्री नयनतारा के साथ बनी है, जो एक जांच अधिकारी की भूमिका में होंगी। फिल्म के निर्देशक एटली हैं। रिलीज से पहले ही यह फिल्म मुनाफे में है। इसके OTT राइट्स अमेजन प्राइम वीडियो ने 100 करोड़ रुपये में खरीद लिए हैं और फिल्म के सैटेलाइट राइट्स 250 करोड़ रुपये में बिक चुके हैं।
शाहरुख की बेटी सुहाना की फिल्म भी शामिल
IMDb ने इस साल की बहुप्रतिक्षीत फिल्मों की जो सूची जारी की है, उसमें शाहरुख की बेटी सुहाना की फिल्म 'द आर्चीज' भी शामिल है। इसे इस सूची में नौंवा स्थान मिला है। इस फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच इसलिए भी उत्साह है, क्योंकि यह सुहाना की पहली फिल्म है। इसकी निर्देशक जोया अख्तर हैं। बोनी कपूर की छोटी बेटी खुशी कपूर और अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा भी इसके जरिए बॉलीवुड में अपनी शुरुआत कर रहे हैं।
बॉलीवुड की ये फिल्में भी हैं शामिल
इस लिस्ट में शाहरुख की फिल्म 'डंकी' 10वें नंबर पर है। प्रभास की फिल्म 'आदिपुरुष' चौथे और 'सालार' पांचवें नंबर पर काबिज है। सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' ने 11वें नंबर पर अपनी जगह बनाई है और 12वें नंबर पर उनकी फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' है। 14वें नंबर पर रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल', 18वें पर 'शहजादा' 19वें नंबर पर 'बड़े मियां छोटे मियां' और सबसे आखिरी स्थान मिला है अजय देवगन की फिल्म 'भोला' को।
साउथ की भी कई फिल्मों को मिली जगह
थलापति विजय की फिल्म 'वारिसु' इस लिस्ट में छठे नंबर पर है। सातवें नंबर पर कन्नड़ फिल्म 'कब्जा', 'थलापति 67' आठवें तो 13वें नंबर पर 'थुनिवु' है। फिल्म 'एजेंट' 15वें, कमल हासन की 'इंडियन 2' 16वें और सूर्या की फिल्म 'वादिवासल' 17वें स्थान पर है।