बॉक्स ऑफिस: शाहरुख खान की 'जवान' की कमाई 700 करोड़ रुपये की ओर
सिनेमाघरों में इन दिनों शाहरुख खान की 'जवान' का जलवा देखने को मिल रहा है। 7 सितंबर को रिलीज होते ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कब्जा कर लिया है। 'जवान' टिकट खिड़की पर कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है। हालांकि, सोमवार से फिल्म की दैनिक कमाई में गिरावट लगातार जारी है। अब 'जवान' की कमाई के 7वें दिन के आंकड़े सामने आ चुके हैं, जो अब तक का सबसे कम कारोबार है।
दुनियाभर में पार किया 600 करोड़ रुपये का आंकड़ा
सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म 'जवान' ने अपनी रिलीज के 7वें दिन (बुधवार) 23.3 करोड़ रुपये का कारोबार किया। फिल्म ने हिंदी में 21.5 करोड़ रुपये, तमिल में 95 लाख रुपये और तेलुगु में 85 करोड़ रुपये कमाए। अब फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 367.58 करोड़ रुपये हो गया है। 'जवान' ने दुनियाभर में 600 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है, वहीं भारत में फिल्म की कमाई 400 करोड़ रुपये की ओर बढ़ रही है।
फिल्म 'जवान' के बारे में जानिए
फिल्म 'जवान' में शाहरुख की जोड़ी पहली बार दक्षिण भारतीय सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री नयनतारा के साथ बनी है। इसमें सान्या मल्होत्रा और सुनील ग्रोवर भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। फिल्म में दीपिका पादुकोण और संजय दत्त का कैमियो है। इसका निर्देशन एटली कुमार ने किया है और फिल्म की कहानी भी इन्होंने ही लिखी है। गौरी खान फिल्म की निर्माता हैं। यह फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषाओं में रिलीज हुई है।