बॉक्स ऑफिस: शाहरुख खान की 'डंकी' ने तोड़ा दम, 28वें दिन ऐसा रहा हाल
क्या है खबर?
शाहरुख खान, तापसी पन्नू और विक्की कौशल जैसे सितारों से सजी फिल्म 'डंकी' को बीते साल 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। यह फिल्म शुरुआत से बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है।
यह 'पठान' और 'जवान' के बाद शाहरुख की लगातार तीसरी हिट फिल्म है।
'डंकी' को रिलीज का यह चौथा सप्ताह चल रहा है और यह अपनी पकड़ बनाए हुए है।
हालांकि, पिछले कुछ दिनों से फिल्म की कमाई लाखों में सिमट गई है।
बॉक्स ऑफिस
'डंकी' ने दुनियाभर में कमाए इतने करोड़ रुपये
सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, 'डंकी' ने रिलीज के 28वें दिन (चौथे बुधवार) 26 लाख रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 225.35 करोड़ रुपये हो गया है।
दुनियाभर में भी 'डंकी' की कहानी को काफी पसंद किया जा रहा है, जिससे इसका बॉक्स ऑफिस पर खूब डंका बज रहा है।
यह फिल्म अब तक 460.70 करोड़ रुपये से अधिक कमा चुकी है।
राजकुमार हिरानी की इस फिल्म में बोमन ईरानी भी अहम भूमिका हैं।
डंकी
टिकट खिड़की पर इन फिल्मों से हो रहा 'डंकी' का सामना
बॉक्स ऑफिस पर 'डंकी' का मुकाबला 'सालार' और 'मेरी क्रिसमस' से हो रहा है।
जहां प्रभास की फिल्म अब तक 404.87 करोड़ रुपये कमा चुकी है तो वहीं कैटरीना कैफ की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही। 12 जनवरी को इस फिल्म ने अब तक 13.83 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।
इनके अलावा टिकट खिड़की पर कुछ साउथ फिल्में भी लगी हुई हैं, जिसमें 'कैप्टन मिलर', 'गुंटूर करम' और 'हनुमान' शामिल हैं।