बॉक्स ऑफिस: शाहरुख खान की 'डंकी' की कमाई चौथे सप्ताह में भी जारी, जानिए कुल कारोबार
लगातार 3 हिट फिल्में देने वाले शाहरुख खान ने साबित कर दिया है कि उन्हें यूं ही बॉलीवुड का बादशाह नहीं कहा जाता। 'पठान' और 'जवान' की अपार सफलता के बाद किंग खान की पारिवारिक मनोरंजक फिल्म 'डंकी' भी शुरुआत से खूब नोट छाप रही है। कम बजट में बनी इस फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ जुट रही है। हालांकि, पिछले कुछ दिनों से 'डंकी' की दैनिक कमाई लाखों में सिमट गई है।
'डंकी' का अब तक का काराबोरा जानिए
अब 'डंकी' की कमाई के 27वें दिन के आंकड़े सामने आ गए हैं, जो अब तक का सबसे कम कारोबार है। सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने चौथे मंगलवार 29 लाख रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 225.06 करोड़ रुपये हो गया है। दुनियाभर में भी 'डंकी' को काफी पसंद किया जा रहा है। यह फिल्म अब तक 460.70 करोड़ रुपये कमा चुकी है। इसमें तापसी पन्नू और विक्की कौशल भी हैं।
ऑस्कर की दौड़ में शामिल 'डंकी'?
खबर है कि 'डंकी' ऑस्कर 2024 के लिए भेजी जाएगी। 'डंकी' ऑस्कर में जाने वाली शाहरुख की तीसरी फिल्म होगी। इससे पहले उनकी साल 2004 की 'स्वदेस' और साल 2005 में आई 'पहेली' ऑस्कर में भेजी जा चुकी है। 'डंकी' से पहले भारत की ओर से दो फिल्मों को ऑस्कर के 96वें संस्करण में भेजा गया है। इसमें जूड एंथनी जोसेफ द्वारा निर्देशित मलयालम फिल्म '2018: एवरीवन इज ए हीरो' और विधु विनोद चोपड़ा की '12वीं फेल' का नाम है।