बॉक्स ऑफिस: शाहरुख खान की 'डंकी' की कमाई में गिरावट जारी, 21वें दिन ऐसा रहा हाल
क्या है खबर?
'पठान' और 'जवान' की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद शाहरुख खान की बीते साल आई तीसरी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'डंकी' भी बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा दिखाने में कामयाब रही है।
पिछले साल 21 दिसंबर को रिलीज हुई इस फिल्म को शुरुआत से दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है।
कम बजट में बनी इस फिल्म को देखने के लिए लोग बड़ी संख्या में सिनेमाघरों में पहुंच रहे हैं।
हालांकि, पिछले कुछ दिनों से 'डंकी' की कमाई में गिरावट लगातार जारी है।
बॉक्स ऑफिस
'डंकी' ने 21वें दिन कमाए इतने करोड़ रुपये
अब 'डंकी' की कमाई के 21वें दिन के आंकड़े सामने आ गए हैं, जिसमें गिरावट देखने को मिली।
सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने तीसरे बुधवार 1.35 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 220.72 करोड़ रुपये हो गया है।
दुनियाभर में यह फिल्म 447.70 करोड़ रुपये से अधिक कमा चुकी है।
'डंकी' में शाहरुख की जोड़ी तापसी पन्नू के साथ बनी है। विक्की कौशल भी फिल्म का अहम हिस्सा हैं।
डंकी
ये हैं हिरानी की चर्चित फिल्में
'डंकी' का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है और यह शाहरुख और हिरानी के बीच पहला सहयोग है।
पहली बार अभिनेता और निर्देशक की बनी इस जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है।
इससे पहले हिरानी 'मुन्ना भाई M.B.B.S', 'लगे रहो मुन्ना भाई', '3 इडियट्स', 'PK', 'संजू' और 'फेरारी की सवारी' जैसी सुपरहिट फिल्में दर्शकों के बीच पेश कर चुकी हैं।
'डंकी' के बाद हिरानी 'मेड इन इंडिया' की शूटिंग शुरू करने वाले हैं।