
बॉक्स ऑफिस: शाहरुख खान की 'डंकी' की कमाई में भारी गिरावट, जानें 19वें दिन का कारोबार
क्या है खबर?
राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी 'डंकी' को पिछले साल 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था।
इसमें शाहरुख खान मुख्य भूमिका में हैं। उनकी उम्दा अदाकारी और फिल्म की कहानी को काफी पसंद किया जा रहा है।
'डंकी' को शुरुआत से दर्शकों का बेशुमार प्यार मिल रहा है और तीसरे सप्ताह में भी इसका खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है।
हालांकि, पिछले कुछ दिनों से फिल्म की कमाई में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है।
बॉक्स ऑफिस
दुनियाभर में 'डंकी' ने कमाए इतने करोड़ रुपये
अब 'डंकी' के कमाई के 19वें दिन के आंकड़े सामने आ चुके हैं, जिसमें भारी गिरावट देखने को मिली है।
सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने तीसरे सोमवार 1.60 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 218.17 करोड़ रुपये हो गया है।
दुनियाभर में भी 'डंकी' का डंका बज रहा है। इसने 440 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है।
अब तक यह फिल्म 444.44 करोड़ रुपये कमा चुकी है।
डंकी
हिरानी और शाहरुख का पहला सहयोग है 'डंकी'
'डंकी' में शाहरुख पहली बार अभिनेत्री तापसी पन्नू के साथ इश्क फरमाते नजर आ रहे हैं और दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है।
विक्की कौशल और बोमन ईरानी भी फिल्म का अहम हिस्सा हैं। उनकी उम्दा अदाकारी ने दर्शकों का दिल जीत लिया है।
'डंकी' में विक्रम कोचर, अनिल ग्रोवर, सतीश शाह, दीया मिर्जा और परीक्षित साहनी भी हैं।
इसका निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है। यह शाहरुख और हिरानी के बीच पहला सहयोग है।