
बॉक्स ऑफिस: वीकेंड पर 'डंकी' की कमाई में आया उछाल, जानें 18वें दिन का कारोबार
क्या है खबर?
शाहरुख खान के लिए बीता साल बेहद शानदार रहा। जनवरी में उन्होंने 'पठान' से 4 साल बाद पर्दे पर वापसी की और यह बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई।
इसके बाद आई 'जवान' ने भी धुआंधार कमाई की और कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए।
अब 'डंकी' भी लोगों का जीतने में कामयाब रही।
पिछले साल के आखिरी महीने रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। अब वीकेंड पर 'डंकी' ने लंबी छलांग लगाई है।
बॉक्स ऑफिस
दुनियाभर में 450 करोड़ रुपये की ओर 'डंकी' की कमाई
अब 'डंकी' के कमाई के 18वें दिन के आंकड़े सामने आ चुके हैं, जिसमें बढ़त देखने को मिली।
सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने तीसरे रविवार 4.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 216.57 करोड़ रुपये हो गया है।
दुनियाभर में भी 'डंकी' खूब धमाल मचा रही है। इस फिल्म ने 435 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है।
अब तक यह फिल्म 436.40 करोड़ रुपये कमा चुकी है।
डंकी
टिकट खिड़की पर इन फिल्मों से हो रहा 'डंकी' का सामना
बॉक्स ऑफिस पर 'डंकी' का मुकाबला प्रभास, पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन और जगतपि बाबू जैसे सितारों से सजी फिल्म 'सालार: पार्ट 1 - सीजफायर' से हो रहा है।
'सालार' 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और यह टिकट खिड़की पर शुरुआत से खूब नोट छाप रही है।
इसके अलावा रणबीर कपूर की 'एनिमल' भी बॉक्स ऑफिस पर पिछले 6 सप्ताह से राज कर रही है।
यह फिल्म भारत में 549.39 करोड़ रुपये से अधिक कमा चुकी है।