
बॉक्स ऑफिस: 'डंकी' की कमाई भारत में 200 करोड़ रुपये के पार
क्या है खबर?
शाहरुख खान, तापसी पन्नू और विक्की कौशल जैसे सितारों से सजी फिल्म 'डंकी' को पिछले साल 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था।
प्रभास की 'सालार' से भिड़ंत के बावजूद यह शुरुआत से बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है।
हालांकि, पिछले कुछ दिनों से फिल्म की दैनिक कमाई लगातार घटती जा रही है।
इसके बावजूद 'डंकी' ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है।
बॉक्स ऑफिस
दुनियाभर में 'डंकी' ने पार किया 400 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा
अब 'डंकी' की कमाई के 13वें दिन के आंकड़े सामने आ गए हैं, जिसमें गिरावट देखने को मिली है।
सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, फिल्म ने दूसरे मंगलवार 3.85 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 200.62 करोड़ रुपये हो गया है।
दुनियाभर में भी 'डंकी' को खूब प्यार मिल रहा है।
इस फिल्म ने 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। यह फिल्म अब तक 400.40 करोड़ रुपये कमा चुकी है।
डंकी
ये हैं किंग खान की आगामी फिल्में
शाहरुख के लिए 2023 काफी अच्छा रहा है। 'पठान' और 'जवान' के बाद उनकी फिल्म 'डंकी' भी दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही।
अब शाहरुख के प्रशंसक उनकी आगामी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, किंग खान इस महीने के अंत में अपनी 3 नई फिल्मों का ऐलान कर सकते हैं।
इसके अलावा शाहरुख आने वाले दिनों में 'टाइगर वर्सेज पठान' और 'किंग' जैसी फिल्मों में नजर आएंगे।