
बॉक्स ऑफिस: शाहरुख खान की 'डंकी' की कमाई भारत में 200 करोड़ रुपये की ओर
क्या है खबर?
राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म 'डंकी' 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और यह शुरुआत से बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है।
इसमें शाहरुख खान मुख्य भूमिका में हैं, जिन्होंने अपनी बेहतरीन अदाकारी से तमाम दर्शकों का दिल जीत लिया है।
फिल्म की कहानी को भी खूब पसंद किया जा रहा है।
यही वजह है कि भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई 200 करोड़ रुपये की ओर है।
बॉक्स ऑफिस
दुनियाभर में 'डंकी' की कमाई 400 करोड़ रुपये की ओर
अब 'डंकी' की कमाई के 12वें दिन के आंकड़े सामने आ गए हैं, जो कामकाजी दिनों के मुताबिक बेहतरीन हैं।
सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने दूसरे सोमवार 9.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 196.97 करोड़ रुपये हो गया है।
दुनियाभर में भी 'डंकी' को खूब प्यार मिल रहा है।
इस फिल्म ने 380 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। महज 12 दिनों में यह फिल्म 380.60 करोड़ रुपये कमा चुकी है।
डंकी
इन सितारों से सजी है फिल्म
'डंकी' का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है। शाहरुख और हिरानी की साथ में यह पहली फिल्म है।
फिल्म में शाहरुख की जोड़ी पहली बार तापसी पन्नू के साथ बनी है।
विक्की कौशल और बोमन ईरानी भी फिल्म का अहम हिस्सा हैं। 'डंकी' में विक्रम कोचर, अनिल ग्रोवर और दीया मिर्जा भी हैं।
टिकट खिड़की पर 'डंकी' का मुकाबला प्रभास की 'सालार' से हो रहा है, जो 22 दिसंबर को रिलीज हुई थी।