
शाहरुख खान को 'पठान' में पसंद नहीं आई ये बात, खुद किया खुलासा
क्या है खबर?
शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' बॉक्स ऑफिस पर धीमी पड़ने का नाम नहीं ले रही है। फिल्म रिलीज से के बाद से ही लगातार छाई हुई है।
अब इस बीच शाहरुख ने बताया कि उन्हें 'पठान' में क्या पसंद नहीं आया।
दरअसल, सोमवार को ट्विटर पर #AskSRK सेशन के दौरान एक यूजर ने शाहरुख से सवाल किया कि उन्हें 'पठान' की क्या बात बिल्कुल पसंद नहीं आई।
इसके जवाब में शाहरुख ने लिखा, 'यह फिल्म बहुत जल्द खत्म हो गई।'
शाहरुख
1,000 करोड़ का आंकड़ा छूने के करीब 'पठान'
बता दें, 'पठान' शाहरुख के करियर की सबसे सफल फिल्मों में से एक है। फिल्म को पहले ही एक ब्लॉकबस्टर घोषित किया जा चुका है।
'पठान' जब से रिलीज हुई है, आए दिन नए-नए रिकॉर्ड बना रही है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने दुनियाभर में 988 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है, वहीं भारत में फिल्म ने 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है।
फिल्म दुनियाभर में 1,000 करोड़ रुपये का आंकड़ा जल्दी छू लेगी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें ट्वीट
It ends too fast!! #Pathaan https://t.co/gjYQQr5TJk
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) February 20, 2023