
वैलेंटाइन डे पर शाहरुख खान ने पत्नी गौरी को दिया था यह पहला तोहफा
क्या है खबर?
शाहरुख खान और गौरी खान बॉलीवुड की पसंदीदा जोड़ियों में से एक है। उनकी लव स्टोरी एक फिल्मी कहानी की तरह है।
दोनों कई साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 1991 में शादी के बंधन में बंधे थे।
अब किंग खान ने खुलासा किया है कि उन्होंने वैलेंटाइन डे पर अपनी पत्नी गौरी को क्या उपहार दिया था।
शाहरुख के #AskSRK सेशन में एक यूजर ने पूछा, 'वैलेंटाइन्स डे पर गौरी मैम को आपका पहला गिफ्ट क्या था?'
जवाब
शाहरूख ने दिया यह जवाब
इसके जवाब में शाहरुख ने लिखा, 'अगर मुझे ठीक से याद है तो 34 साल हो गए हैं। मुझे लगता है कि गुलाबी रंग की प्लास्टिक बालियों की एक जोड़ी।'
बता दें, साल 1984 में दोनों की मुलाकात एक दोस्त की पार्टी में हुई थी।
फिलहाल शाहरुख 'पठान' की सफलता का आनंद ले रहे हैं, जो 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
फिल्म ने बॉक्स ऑफिस के लगभग हर रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें ट्वीट
If I remember correctly it’s been what 34 years now….a pair of pink plastic earrings I think… https://t.co/pRY2jxl41B
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) February 14, 2023