
यशराज फिल्म्स के साथ पर्दे पर वापसी कर रहे हैं शाहरुख खान, दिखाएंगे 'पठानी' अंदाज!
क्या है खबर?
बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान के फैंस लंबे वक्त से उन्हें पर्दे पर देखने के लिए उत्सुकता से इंतजार कर रहे हैं। शाहरुख को पिछली बार 2018 में रिलीज हुई आनंद एल राय की फिल्म 'जीरो' में देखा गया था। उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई। इसके बाद शाहरुख ने किसी फिल्म को साइन नहीं किया।
हालांकि, अब लगता है कि किंग खान एक बार फिर पर्दे पर वापसी करने के लिए तैयार हैं।
टाइटल
यशराज बैनर की इस फिल्म में दिखेंगे शाहरुख
पीपिंगमून की रिपोर्ट के अनुसार, शाहरुख ने अपनी अगली फिल्म के लिए यशराज फिल्म्स से हाथ मिला लिया है। कहा जा रहा है कि इस फिल्म का ऐलान यशराज प्रोडक्शन हाउस की 50वीं सालगिराह के मौके पर किया जा सकता है।
रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी इस फिल्म का नाम 'पठान' होगा। दरअसल, यह टाइटल फिल्म में शाहरुख खान द्वारा निभाए जाने वाले किरदार को ध्यान में रखते हुए फाइनल किया गया है।
इंतजार
सिर्फ शूटिंग शुरु होने का इंतजार
इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद करने वाले हैं। जो 2019 में टाइगर श्रॉफ और ऋतिक रोशन के साथ हिट फिल्म 'वॉर' बना चुके हैं।
रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार हो चुकी है। वहीं, शाहरुख ने सभी जरूर दस्तावेजों पर साइन भी कर दिए हैं। अब वह सिर्फ मेकर्स के साथ बैठकर इस फिल्म के शूटिंग शेड्यूल की तैयारी कर रहे हैं।
बता दें कि अगले महीने ही यशराज फिल्म्स की 50वीं सालगिराह है।
कास्ट
दीपिका पादुकोण बन सकती हैं फिल्म का हिस्सा
डायरेक्टर सिद्धार्थ इस फिल्म को बडे़ पैमाने पर दिखाना चाहते हैं। वह इसमें जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस जोड़ना चाहते हैं। फिल्म का शूटिंग पहले अक्टूबर में शुरु होने वाली थी, लेकिन अब तक कोई तारीख फाइनल नहीं की गई है।
रिपोर्ट्स के अनुसार इस फिल्म के लिए दीपिका पादुकोण से संपर्क किया गया है, लेकिन फिलहाल वह अभी अपना शेड्यूल देख रही हैं।
यह फिल्म अगले साल यानी 2 अक्टूबर, 2021 को गांधी जयंति वाले दिन रिलीज हो सकती है।
वर्क फ्रंट
राजकुमार हिरानी के साथ फिल्म को लेकर भी चर्चा में हैं शाहरुख
बता दें कि इससे पहले खबर आई थी शाहरुख खान फिल्कार राजकुमार हिरानी के साथ पर्दे पर वापसी करेंगे। हालांकि, फिल्म के ज्यादातर हिस्से की शूटिंग कनाडा में होनी थी, लेकिन कोरोना वायरस के कारण इसकी परमिशन नहीं मिल पा रही है। ऐसे में इस फिल्म की शूटिंग 2021 तक के लिए शेड्यूल कर दी गई है।
इसी बीच अब शाहरुख ने आदित्य चोपड़ा के बैनर यशराज फिल्म्स से जुड़ने का फैसला कर लिया है।