20 फिल्मों को ठुकराकर इन चार प्रोजेक्टस का हिस्सा बनने जा रहे हैं शाहरुख खान!
बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'जीरो' के फ्लॉप होने के बाद फैंस उन्हें दोबारा पर्दे पर देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। खबर है कि शाहरुख भी वापसी के लिए किसी अच्छी स्क्रिप्ट की तलाश में थे। इस दौरान उन्होंने 50 से भी ज्यादा स्क्रिप्टस पढ़ी और उन्हें 20 से ज्यादा स्क्रिप्टस पसंद भी आई। जिसके बाद उन्होंने 20 फिल्मों को रिजेक्ट करते हुए सिर्फ चार फिल्मों के लिए हांमी भरी।
'जीरो' की असफलता से निराश से शाहरुख
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार 'जीरो' की असफलता के बाद शाहरुख सिर्फ फिल्मों की स्क्रिप्ट पढ़ रहे थे। 'जीरो' के बाद वह राकेश शर्मा की बायोपिक 'सल्यूट' में नजर आने वाले थे। लेकिन बॉक्स ऑफिस पर 'जीरो' के फ्लॉप होते ही उन्होंने इस फिल्म से भी अपने पैर पीछे खींच लिए। इसके बाद शाहरुख को मधुर भंडारकर, संजय लीला भंसाली और अली अब्बास जफर जैसे कई फिल्मकारों ने ऑफर दिए। लेकिन शाहरुख ने सभी को ठुकरा दिया।
मधुर भंडारकर और संजय लीला भंसाली ने भी किया शाहरुख को अप्रोच
रिपोर्ट्स के अनुसार मधुर भंडारकर ने शाहरुख को 'इंस्पेक्टर गालिब' के नाम से बन रही अपनी एक्शन फिल्म के लिए अप्रोच किया था। लेकिन शाहरुख इस फिल्म की जिम्मेदारी उठाने के लिए तैयार नहीं थे। जबकि संजय लीला भंसाली ने उन्हें साहिर लुधियानवी की बायोपिक का ऑफर दिया था। लेकिन अभिनेता ने इसे भी ठुकरा दिया। इसका कारण था कि उन्हें लगा कि यह किरदार उनके लिए बहुत जोखिम भरा और गंभीर हो जाएगा।
अली अब्बास जफर भी करना चाहते थे शाहरुख को कास्ट
खबर है कि अली अब्बास जफर उन्हें 'मिस्टर इंडिया रिबूट' में कास्ट करना चाहते थे। इसमें वह शाहरुख को नेगेटिव रोल में पेश करते। इस फिल्म के लिए लगभग शाहरुख ने सहमति दे दी थी। लेकिन बाद में उन्होंने इसके लिए भी इंकार कर दिया। सूत्रों का कहना है, 'शाहरुख ऐसी फिल्म का हिस्सा क्यों बने जहां मिस्टर इंडिया की भूमिका कोई और अभिनेता निभा रहा हैं। वह जफर के साथ किसी सोलो एक्शन फिल्म में काम करना चाहते हैं।'
शाहरुख ने ठुकराया सलमान खान का ऑफर
रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि सलमान खान ने भी शाहरुख को आयुष शर्मा की गैंगस्टर ड्रामा फिल्म 'गंस एंड रोजिज' में पुलिस अधिकारी का किरदार निभाने के लिए अप्रोच किया था। जबकि शाहरुख ने इसके लिए भी इंकार कर दिया। सूत्रों की माने तो इस फिल्म में भी शाहरुख का किरदार वैसा नहीं था, जिसकी उन्हें लंबे समय से तलाश है। इसीलिए उन्होंने सलमान को भी मना कर दिया।
इन फिल्मों में नजर आ सकते हैं शाहरुख
शाहरुख की आगामी फिल्मों की बात करें तो उन्हें जल्द ही सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी रही एक्शन फिल्म 'पठान' में देखा जाएगा। उनकी यह फिल्म यशराज फिल्म्स के प्रोजेक्ट-50 का हिस्सा है। इसके अलावा उन्हें राजकुमार हिरानी की सोशल कॉमेडी फिल्म, एटली की एक्शन फिल्म और राज और डीके की विचित्र एक्शन-कॉमेडी फिल्मों में भी देखा जा सकता है। अब इन प्रोजेक्ट्स को लेकर शाहरुख के फैंस काफी उत्साहित हो गए हैं।