Page Loader
शाहरुख खान की कंपनी के नाम पर हो रही धोखाधड़ी, रेड चिलीज ने जारी किया बयान
शाहरुख खान की कंपनी के नाम पर हो रही धोखाधड़ी

शाहरुख खान की कंपनी के नाम पर हो रही धोखाधड़ी, रेड चिलीज ने जारी किया बयान

Jun 06, 2024
11:51 am

क्या है खबर?

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान की प्रोडक्शन कंपनी 'रेड चिलीज एंटरटेनमेंट' के नाम पर ऑनलाइन धोखाधड़ी हो रही है। कंपनी ने सभी को ऑनलाइन हो रही धोखाधड़ी से अवगत करा दिया है। अब इस संस्था ने एक आधिकारिक बयान जारी किया है, जिसमें ऑनलाइन प्रसारित हो रहे रोजगार के अवसरों के बारे में धोखाधड़ी वाले ऑफर के खिलाफ चेतावनी दी गई। आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है।

नोट

कंपनी ने जारी किया बयान

प्रोडक्शन कंपनी ने लिखा, 'हमारे संज्ञान में आया है कि विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, खासकर व्हाट्सएप पर रेड चिलीज एंटरटेनमेंट से जुड़े होने का दावा करते हुए धोखाधड़ी वाले ऑफर प्रसारित हो सकते हैं।' उन्होंने आगे लिखा, 'हम स्पष्ट रूप से यह बताना चाहते हैं कि रेड चिलीज एंटरटेनमेंट व्हाट्सएप या किसी अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से भर्ती नीति या किसी भी रोजगार के अवसर या किसी अन्य अवसर की जानकारी नहीं देता है।'

रेड चिलीज

शाहरुख ने जूही चावला के साथ शुरू की थी 'ड्रीम्ज अनलिमिटेड' 

1998 में शाहरुख ने जूही चावला और अजीज मिर्जा के साथ मिलकर 'ड्रीम्ज अनलिमिटेड' नाम से एक निर्माता कंपनी शुरू की थी। इसने 'फिर भी दिल है हिंदुस्तानी', 'अशोका' और 'चलते चलते' जैसी फिल्म बनाई। 2002 में शाहरुख ने इसका अधिग्रहण किया और इसे 'रेड चिलीज एंटरटेनमेंट' (RCE) के रूप में स्थापित किया। 'मैं हूं ना' RCE की पहली फिल्म थी। उसके बाद कंपनी ने 'ओम शांति ओम', 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर', 'चेन्नई एक्सप्रेस', 'हैप्पी न्यू ईयर' जैसी फिल्में बनाईं।