शाहरुख खान ने अपनी कंपनी रेड चिलीज के CEO गौरव वर्मा को दिखाया बाहर का रास्ता
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने अपनी प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) गौरव वर्मा को बाहर का रास्ता दिखाया है।
उन्होंने एक बयान जारी कर इस खबर को सार्वजनिक किया। गौरव के रेड चिलीज से अचानक बाहर होने का कारण फिलहाल पता नहीं चला है।
नेटफ्लिक्स पर आज (9 फरवरी) रिलीज हुई भूमि पेडनेकर की फिल्म 'भक्षक' के भी गौरव निर्माता हैं।
रेड चिलीज में रहते हुए गौरव कई फिल्मों के निर्माण से जुड़े रहे हैं।
रेड चिलीज
पिछले 9 वर्षों से रेड चिलीज से जुड़े थे गौरव
गौरव ने बीते महीने 31 जनवरी को रेड चिलीज एंटरटेनमेंट कंपनी के CEO पद से इस्तीफा दिया था।
आखिरकार अब शाहरुख ने इस खबर को सार्वजनिक किया है। वह पिछले 9 वर्षों से शाहरुख की कंपनी के साथ जुड़े थे।
शाहरुख के प्रोडक्शन हाउस में अपने कार्यकाल के दौरान गौरव ने 'जवान' और 'डंकी' जैसी फिल्मों का समर्थन किया था।
अभी महीने भर पहले ही शाहरुख अपनी कंपनी के CEO के नए घर के गृह प्रवेश में शामिल हुए थे।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए बयान
RED CHILLIES ANNOUNCES EXIT OF GAURAV VERMA… Red Chillies Entertainment - a leading entertainment production company - has announced the exit of #GauravVerma effective 31 Jan 2024… OFFICIAL STATEMENT… pic.twitter.com/yiQjOjpQtd
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 9, 2024