Page Loader
कोरोना के बीच शाहरुख ने लिया बड़ा फैसला, क्वारंटाइन सेंटर के लिए दी चार मंजिला बिल्डिंग

कोरोना के बीच शाहरुख ने लिया बड़ा फैसला, क्वारंटाइन सेंटर के लिए दी चार मंजिला बिल्डिंग

Apr 04, 2020
08:12 pm

क्या है खबर?

पूरा देश इस समय कोरोना वायरस से जंग लड़ रहा है। इस मुश्किल घड़ी में सभी एक दूसरे के साथ खड़े हुए हैं। वहीं कई फिल्मी हस्तियां जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आई हैं। इसी बीच सुपरस्टार शाहरुख खान ने भी कई सरकारी फंड्स में डोनेशन का ऐलान किया था। हालांकि, अब उन्होंने जो फैसला लिया है उसने हर किसी को हैरान कर दिया है। साथ ही लोगों ने उनकी तारीफों के भी पुल बांधने शुरु कर दिए हैं।

सहायता

BMC को सौंपी चार मंजिला बिल्डिंग

दरअसल, हाल ही में खबर आई है कि शाहरुख और गौरी खान ने मुंबई में स्थित अपने चार मंजिला ऑफिस को बृहनमुंबई महानगर पालिका (BMC) को सौंप दिया है, ताकि वे इसे क्वारंटाइन सेंटर में बदलकर इसका इस्तेमाल अपनी जरूरत के अनुसार कर सके। इस बात की जानकारी शाहरुख ने नहीं, बल्कि BMC ने अपने एक ट्वीट के जरिए दी है। इसी के साथ उन्होंने शाहरुख और गौरी का शुक्रिया भी अदा किया।

दान

शाहरुख खान पहले ही कर चुके हैं योगदान

शाहरुख इससे पहले भी मदद कर चुके हैं। उन्होंने पीएम केयर्स और महाराष्ट्र मुख्यमंत्री राहत कोष में दान दिया था और स्वास्थ्य सेवा के लिए 50,000 PEP किट्स उपलब्ध कराई हैं। उन्होंने कई परिवारों के खाने-पीने की जिम्मेदार उठाई, रोटी फाउंडेशन के तहत वह 10,000 लोगों को एक महीने तक खाना उपलब्ध करवाएंगे, दिल्ली के 2,500 मजदूरों का राशन और दिल्ली, यूपी, बिहार, पश्चिम बंगाल और उत्तराखंड के एसिड सर्वाइवर को पेंशन देंगे।

वर्क फ्रंट

इस फिल्म में नजर आएंगे शाहरुख

वैसे, तो शाहरुख को 2018 में आई फिल्म 'जीरो' की असफलता के बाद किसी भी फिल्म में देखा गया है। लेकिन उनकी फिल्मों को लेकर अक्सर खबरें सुनने को मिलती रहती हैं। अब कहा जा रहा है कि वह जल्द ही रणबीर और आलिया भट्ट की आगामी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आ सकते हैं। हालांकि, अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में उन्हें कैमियो रोल में ही देखा जाएगा।