'पठान' की सफलता के बाद प्रशंसकों से मिले शाहरुख खान, वीडियो वायरल
शाहरुख खान ने करीब चार साल बाद फिल्म 'पठान' के जरिए सिल्वर स्क्रीन पर शानदार वापसी कर ली है। जहां फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तबाड़तोड़ कमाई कर रही है, वहीं शाहरुख के चाहनेवाले भी उनके कमबैक का जश्न मना रहे हैं। अब 'पठान' की सफलता के बाद रविवार को किंग खान ने 'मन्नत' के बाहर अपने प्रशंसकों का अभिवादन किया। इसका एक वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भी साझा किया है।
ऐसा है 'पठान' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
शाहरुख ने कैप्शन में लिखा, 'मेहमान नवाजी पठान के घर पर...मेरे सभी मेहमानों को मेरा रविवार प्यार से भर देने के लिए धन्यवाद, बहुत आभार और आपको ढेर सारा प्यार।' गौरतलब है शाहरुख की फिल्म 'पठान' 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने सिर्फ भारत में 282 करोड़ रुपये की शानदार कमाई कर ली है, वहीं 'पठान' ने वैश्विक स्तर पर 500 करोड़ रुपये के क्लब में प्रवेश किया है।