
शाहरुख की फिल्म 'जवान' के केरल-तमिलनाडु राइट्स बिके, निर्माताओं ने की मोटी कमाई
क्या है खबर?
शाहरुख खान को पिछली बार फिल्म 'पठान' में देखा गया था। उनकी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी। अब वह जल्द ही फिल्म 'जवान' में नजर आएंगे, जिससे जुड़ीं आए दिन नई-नई जानकारियां सामने आ रही हैं।
फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच गजब का उत्साह है और जैसे-जैसे इसकी रिलीज तारीख करीब आ रही है, इसे लेकर लोगों की उत्सुकता बढ़ती जा रही है।
अब खबर है कि फिल्म के केरल-तमिलनाडु राइट्स बिक गए हैं।
सौदा
50 करोड़ रुपये में हुआ सौदा
'जवान' का उत्साह देख देशभर के वितरक इसके थिएट्रिकल राइट्स हासिल करने के लिए मोटी कीमतें चुकाने को तैयार हैं। केरल के प्रमुख वितरकों में से एक श्री गोकुलम मूवीज ने बड़ी कीमत अदा कर फिल्म के राइट्स खरीद लिए हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस सौदे के लिए डिस्ट्रीब्यूटर ने निर्माताओं को 50 करोड़ रुपये का भारी-भरकम भुगतान किया है। इसे केरल के बॉक्स ऑफिस वितरण के इतिहास में सबसे बड़े सौदों में से एक माना जा रहा है।
बाजी
श्री गोकुलम मूवीज की बड़ी बाजी
श्री गोकुलम मूवीज पहले ही 'जेलर' की सफलता का आनंद ले रही है। रजनीकांत की मुख्य भूमिका वाली यह फिल्म केरल बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही है। इसने राज्य में अपने पहले सप्ताह में टिकटों की बिक्री से 37 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई करके उम्मीदों से अधिक मुनाफा दिया।
मजबूत एडवांस बुकिंग के साथ 'जेलर' दूसरे हफ्ते में भी खूब लाभ कमा सकती है। अब 'जवान' श्री गोकुलम मूवीज की अगली बड़ी रिलीज होगी।
उम्मीद
साउथ में भी अच्छी कमाई करने की उम्मीद
शाहरुख और उनकी फिल्मों की दक्षिण भारतीय राज्यों में भी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है। उनकी आखिरी फिल्म 'पठान' ने भी साउथ में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था।
'जवान' को लेकर प्रशंसकों का उत्साह दोगुना है, क्योंकि इसका निर्देशन मशहूर साउथ निर्देशक एटली ने किया है।
'जवान' में शाहरुख के अलावा विजय सेतुपति और नयनतारा भी लीड रोल में हैं, वहीं थलापति विजय भी इसमें एक छोटी, लेकिन खास भूमिका निभाने वाले हैं।
रिलीज तारीख
7 सितंबर को रिलीज होगी फिल्म
ईटाइम्स के अनुसार, 'जवान' को लगभग 300 करोड़ रुपये की लागत में बनाया जा रहा है। दावा किया गया है कि यह शाहरुख की अब तक की सबसे महंगी फिल्म है।
बता दें कि शाहरुख की 'पठान' 250 करोड़ रुपये की लागत में बनी थी।
'जवान' का निर्माण शाहरुख की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया गया है। यह 7 सितंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज होगी।