LOADING...
शाहरुख खान ने की पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा, लिखा- गुस्से को बयां करना मुश्किल 
शाहरुख खान ने की पहलगाम आतंकी हमले की निंदा (तस्वीर: एक्स/@iamsrk)

शाहरुख खान ने की पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा, लिखा- गुस्से को बयां करना मुश्किल 

Apr 23, 2025
03:42 pm

क्या है खबर?

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के बैसरन घाटी में बीते दिन आतंकवादियों ने पर्यटकों को बर्बर तरीके से मौत के घाट उतार दिया। इस दुखद घटना से पूरा देश सदमे में है। इस दर्दनाक हमले में 26 लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 20 लोग घायल बताए जा रहे हैं। इस घटना पर अब तक अक्षय कुमार से लेकर संजय दत्त समेत कई सितारों ने प्रतिक्रिया दी है। अब दिग्गज अभिनेता शाहरुख खान ने पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदी है।

नोट

शाहरुख ने लिखी ये बात 

शाहरुख ने लिखा, 'पहलगाम में हुई हिंसा से दुखी हूं। गुस्से को शब्दों में बयां करना मुश्किल है। ऐसे समय में हम केवल भगवान की ओर मुड़ सकते हैं। पीड़ित परिवारों के लिए प्रार्थना कर सकते हैं और अपनी गहरी संवेदना व्यक्त कर सकते हैं। हम एक राष्ट्र के रूप में एकजुट होकर मजबूत बनें और इस जघन्य कृत्य के खिलाफ न्याय पाएं।' इमरान हाशमी, माधुरी दीक्षित, विक्की कौशल और अनुष्का शर्मा ने भी इस घटना पर दुख जताया है।

ट्विटर पोस्ट

शाहरुख ने जताया दुख