शाहरुख ने फिर बढ़ाया सनी देओल की ओर दोस्ती का हाथ, सौंप दिए 'दामिनी' के राइट्स
क्या है खबर?
अभिनेता सनी देओल, मिनाक्षी शेषाद्री और ऋषि कपूर के अभिनय से सजी 1993 में आई फिल्म 'दामिनी' बॉलीवुड की बेहतरीन फिल्मों में से है।
इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई थी।
अब एक बार फिर से फिल्म के रीमेक को लेकर चर्चा शुरु हो गई है। जिसे खुद सनी देओल बनाने का विचार कर रहे हैं।
हालांकि, इसके आधिकारिक राइट्स शाहरुख खान की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के पास थे। जो उन्होंने अब सनी को सौंप दिए हैं।
राइट्स
सनी को बिना बताए उनके घर 'दामिनी' के राइट्स देने पहुंचे शाहरुख
मुंबई मिरर की रिपोर्ट के अनुसार शाहरुख की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज ने कुछ समय पहले ही फिल्म के प्रोड्यूसर्स एली मोरानी और करीम मोरानी से फिल्म के राइट्स खरीदे थे।
हालांकि, जब शाहरुख को पता चला की सनी देओल 'दामिनी' का रीमेक बनाना चाहते हैं तो उन्होंने लॉकडाउन से कुछ दिन पहले ही सनी के जुहू में स्थित घर पर जाकर उन्हें खुद इस फिल्म के राइट्स दे दिए।
कोल्ड वॉर
सनी और शाहरुख के बीच लंबे वक्त से चल रही थी 'कोल्ड वॉर'
शाहरुख का सनी के पास जाना हर किसी को इसलिए हैरान कर रहा हैं क्योंकि इसके बीच काफी समय से बातचीत बंद हैं।
दरअसल, फिल्म 'डर' की शूटिंग के दौरान एक फाइटिंग सीन फिल्माया जाना था। जिसकी कुछ चीजें सनी को पसंद नहीं आईं।
उन्होंने इस बारे में डायरेक्टर यश चोपड़ा से बात की, लेकिन कुछ नहीं हो पाया।
इस पर वह इतना गुस्सा हो गए कि तब से ही शाहरुख और सनी के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा।
कास्ट
सनी देओल बेटे करण को करना चाहते हैं रीमेक में कास्ट
वहीं दूसरी ओर 'दामिनी' की बात करें तो रिपोर्ट्स हैं कि सनी अपने बेटे करण देओल को लेकर इसका रीमेक बनाना चाहते थे।
बता दें कि करण ने कुछ समय पहले ही 'पल पल दिल के पास' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की है।
हालांकि, उनकी यह फिल्म फ्लॉप साबित हुई। यही कारण ही सनी अब करण को लेकर बहुत फूंक-फूंक कर कदम रख रहे हैं।
ऐसे में उन्हें करण के लिए 'दामिनी' एक बेहतर प्रोजेक्ट लगा।
यादें
आज भी दर्शकों के जहन में ताजा है 'दामिनी' की यादें
राजकुमार संतोषी के निर्देशन में बनी फिल्म 'दामिनी' ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़े थे, बल्कि इस फिल्म के डायलॉग्स आज भी लोगों की जुबां से सुनने को मिल जाते हैं।
इस फिल्म के लिए सनी देओल को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
फिल्म में सनी देओल ही नहीं, बल्कि मिनाक्षी शेषाद्री, ऋषि कपूर और अमरीश पुरी जैसे सितारों ने भी बेहतरीन अदाकारी से दर्शकों का दिल जीत लिया था।