शाहरुख ने 95 दिनों तक 'मन्नत' के बाहर इंतजार कर रहे प्रशंसक को दिए 10,000 रुपये
क्या है खबर?
अभिनेता शाहरुख खान ने बीते 2 नवंबर को अपना 59वां जन्मदिन मनाया। इस मौके पर उन्होंने अपने एक प्रशंसक का सपना पूरा किया।
दरअसल, झारखंड से आया एक प्रशंसक पिछले 95 दिन से शाहरुख के बांद्रा स्थित आवास 'मन्नत' के बाहर अभिनेता का बेसब्री से इंतजार कर रहा था।
जन्मदिन पर शाहरुख ने प्रशंसक को अपने घर के अंदर बुलाया और उससे मुलाकात की।
इसके साथ किंग खान ने अपने प्रशंसक की आर्थिक मदद भी की।
बयान
प्रशंसक की गाड़ी में भरवाया पेट्रोल
अब प्रशंसक ने खुलासा किया कि शाहरुख ने उन्हें 10,000 रुपये दिए और 4,700 रुपये का पेट्रोल भी भरवाया।
इंस्टेंट बॉलीवुड को दिए एक इंटरव्यू में शाहरुख के प्रशंसक ने कहा, "शाहरुख सर ने मुझे 10 हजार रुपये भी दिए और उन्होंने 4,700 रुपये का पेट्रोल भी भरवाया।"
उन्होंने आगे कहा, "शाहरुख ने मेरे साथ बातचीत की और तस्वीरें भी खिंचवाई। इसके बाद अलविद कहने से पहले शाहरुख सर ने पानी और भोजन उपलब्ध कराया।"
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
#ShahRukhKhan𓀠 pic.twitter.com/LtA3W2yiWv
— Diksha Sharma (@DikshaS17150327) November 7, 2024