शाहरुख खान ने पूरी की कैंसर पीड़िता की आखिरी इच्छा, दरियादिली के कायल हुए प्रशंसक
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की दरियादिली के हर कोई वाकिफ है। अभिनेता कभी अपने प्रशंसकों को निराश नहीं होने देते और शायद इसलिए ही दुनियाभर में उन्हें चाहने वालों की कमी नहीं है। बीते कुछ दिनों से पश्चिम बंगाल की एक 60 वर्षीय कैंसर पीड़िता शिवानी चक्रवर्ती सुर्खियों में छाई हुई हैं, जिन्होंने मरने से पहले शाहरुख से मिलने की इच्छा जाहिर की थी। अब अभिनेता ने वीडियो कॉल पर बात करके उनकी आखिरी इच्छा को पूरा किया है।
शिवानी से मिलने उनके घर जाएंगे अभिनेता
टाइम्स नाउ के मुताबिक, शाहरुख ने 40 मिनट तक वीडियो कॉल के जरिए शिवानी से बात की और उनसे कोलकाता में मिलने का वादा भी किया है। शाहरुख के फैन क्लब की ओर से साझा की गई पोस्ट में अभिनेता शिवानी से बात करते नजर आ रहे हैं। इसके साथ लिखा है, 'अभिनेता ने 40 मिनट तक शिवानी से बात करते हुए कहा कि वह जब भी कोलकाता आएंगे उनसे मिलेंगे और उनके घर मछली भी खाएंगे।'
बेटी की शादी में भी शामिल होने का किया वादा
एक पोस्ट में कहा गया है कि अभिनेता ने 40 मिनट की इस बातचीत के दौरान 3 बार फोन रखना चाहा, लेकिन फिर उनकी बातों का सिलसिला बढ़ता गया। रिपोर्ट के अनुसार, शाहरुख ने शिवानी की वित्तीय सहायता के साथ ही उनकी बेटी प्रिया की शादी में आने का वादा भी कर दिया है। अब अभिनेता की दरियादिली देख प्रशंसक काफी खुश हो गए हैं और उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।
यहां देखें पोस्ट
कैंसर की आखिरी स्टेज पर हैं शिवानी
उत्तरी 24 परगना के खरदाह की रहने वाली शिवानी कैंसर की आखिरी स्टेज पर हैं। डॉक्टरों ने भी उनके पास ज्यादा समय न होने की बात कही है। उन्होंने कहा, "मैं अपने दिन गिन रही हूं। मैं अब ज्यादा नहीं जी पाऊंगी। मेरी एक आखिरी इच्छा है कि मैं मरने से पहले शाहरुख से मिलकर उन्हें बंगाली खाना खिलाना चाहती हूं।" शिवानी शाहरुख की बहुत बड़ी प्रशंसक हैं और उन्होंने अपने घर में भी अभिनेता के पोस्टर चिपका रखे हैं।
शाहरुख की आगामी फिल्में
शाहरुख ने 4 साल बाद 'पठान' से बड़े पर्दे पर वापसी की थी, जो बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करने में सफल रही थी। अब अभिनेता नयनतारा के साथ एटली के निर्देशन में बनी 'जवान' में नजर आने वाले हैं, जो 7 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसके अलावा वह राजकुमार हिरानी की 'डंकी' का भी हिस्सा हैं, जिसमें उनकी जोड़ी तापसी पन्नू के साथ बनी है, वहीं वह सलमान खान की 'टाइगर 3' में कैमियो भी करेंगे।