'पठान' के लिए शाहरुख ने नहीं ली फीस, जानिए फिर भी कैसे कमाए 200 करोड़ रुपये
शाहरुख खान की 'पठान' ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई के साथ बॉक्स ऑफिस को हिलाकर रखा दिया था। 'पठान' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ से अधिक का कारोबार हुआ, जबकि वैश्विक स्तर पर फिल्म ने 1,050 करोड़ रुपये बटोरे। ईटाइम्स के मुताबिक, शाहरुख ने 'पठान' के लिए निर्माताओं से फीस चार्ज नहीं की थी, लेकिन वे फिल्म के मुनाफे का 60 प्रतिशत अपने घर ले गए।
शाहरुख ने ऐसे कमाए 200 करोड़ रुपये
रिपोर्ट के मुताबिक, सुपरहिट फिल्म 'पठान' को 270 करोड़ रुपये के बजट पर बनाया गया था और इस फिल्म से यशराज फिल्म्स ने सभी खर्चे निकाल कर कुल 333 करोड़ रुपये की कमाई की। शाहरुख ने फिल्म द्वारा कमाए कुल लाभ का 60 प्रतिशत हिस्सा लिया। ऐसे में 'पठान' से शाहरुख की कमाई लगभग 200 करोड़ रुपये हो गई। 'पठान' को आप OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।