
बॉक्स ऑफिस: वीकेंड पर चला शाहरुख खान की 'डंकी' का जादू, 11वें दिन की बंपर कमाई
क्या है खबर?
अभिनेता शाहरुख खान के लिए साल 2023 काफी अच्छा रहा है।
'पठान' और 'जवान' के बाद उनकी तीसरी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'डंकी' भी दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही है।
21 दिसंबर को रिलीज हुई इस फिल्म की कहानी और किंग खान की उम्दा अदाकारी को शुरुआत से काफी पसंद किया जा रहा है।
कामकाजी दिनों में भी अच्छा कारोबार करने के बाद अब वीकेंड पर फिल्म ने खूब नोट छापे हैं।
बॉक्स ऑफिस
दुनियाभर में पार किया 360 करोड़ रुपये का आंकड़ा
'डंकी' की कमाई के 11वें दिन के आंकड़े सामने आ चुके हैं, जिसमें बढ़त देखने को मिली है।
सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने दूसरे रविवार 12 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 188.22 करोड़ रुपये हो गया है।
दुनियाभर में भी 'डंकी' को खूब प्यार मिल रहा है। यह फिल्म 360 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर चुकी है।
11 दिनों में फिल्म ने दुनियाभर में 305 करोड़ रुपये कमाए हैं।
डंकी
शाहरुख और हिरानी का पहला सहयोग है 'डंकी'
'डंकी' का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है। शाहरुख और हिरानी का यह पहला सहयोग है।
इसमें किंग खान पहली बार अभिनेत्री तापसी पन्नू के साथ इश्क फरमाते नजर आ रहे हैं, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है।
विक्की कौशल और बोमन ईरानी भी फिल्म का अहम हिस्सा हैं। 'डंकी' में विक्रम कोचर, अनिल ग्रोवर और दीया मिर्जा भी हैं।
टिकट खिड़की इस फिल्म का मुकाबला प्रभास की 'सालार' और रणबीर कपूर की 'एनिमल' से हो रहा है।