
आखिर पहलगाम या कश्मीर क्यों नहीं जाते शाहरुख खान? वजह जान हो जाएंगे भावुक
क्या है खबर?
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के बैसरन घाटी में बीते मंगलवार को बड़ा आतंकी हमला हुआ, जिसके बाद पूरे देश में आक्रोश है।
इस आतंकी हमले में 26 सैलानियों की जान चली गई। इस दुखद घटना पर बॉलीवुड सितारों की प्रतिक्रिया आ रही हैं।
हाल ही में शाहरुख खान ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की थी, लेकिन क्या आप जानते हैं किंग खान कभी पहलगाम या कश्मीर नहीं जाते।
इसके पीछे की वजह आपको यकीनन भावुक कर देगी।
किस्सा
बेहद दिलचस्प है किस्सा
शाहरुख पहली बार साल 2012 में आई फिल्म 'जब तक है जान' की शूटिंग के दौरान पहलगाम गए थे। इसके बाद से दोबारा उन्होंने कश्मीर में कदम नहीं रखा।
शाहरुख एक बार अमिताभ बच्चन के क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' में पहुंचे थे, जहां अभिनेता ने बताया कि उन्हें पहलगाम जाने के बहुत सारे मौके मिले, लेकिन वह कभी नहीं गए।
दरअसल, शाहरुख के पिता ने उनसे कहा था कि वे दोनों साथ में कश्मीर घूमेंगे।
बयान
जान लीजिए वजह
शाहरुख ने कहा, "मेरे पिता ने एक बार मुझझे कहा था कि मैं जिंदगी में 3 जगहें (इस्तांबुल, इटली और कश्मीर) जरूर देखें। उन्होंने कहा कि मैं भले ही दो जगहें उनके बिना देख लूं, लेकिन मैं कश्मीर उनके बगैर न देखूं, क्योंकि वह मुझे कश्मीर दिखाना चाहते थे। बहुत सारे मौके मिले। दोस्तों ने बुलाया, परिवार छुट्टियों पर गया, लेकिन मैं कभी पहलगाम नहीं गया क्योंकि मेरे पिता ने मेरे साथ जाने को कहा था।"
जानकारी
यश चोपड़ा को मानते थे अपने पिता की तरह
शाहरुख दिवंगत निर्देशक यश चोपड़ा को अपने पिता की तरह मानते थे, इसलिए वह 'जब तक है जान' की शूटिंग के लिए उनके साथ कश्मीर गए। कश्मीर जाने के बाद शाहरुख ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट भी साझा किया था।