फरहान अख्तर की 'डॉन 3' से बाहर हुए शाहरुख खान, अब नए अभिनेता की तलाश जारी
क्या है खबर?
शाहरुख खान की 'डॉन' के बाद से ही प्रशंसक इसके सीक्वल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
बीते दिनों निर्माता रितेश सिधवानी ने बताया था कि फरहान अख्तर 'डॉन 3' की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं और जल्द इसकी आधिकारिक घोषणा होगी।
इसके बाद से ही प्रशंसक शाहरुख को दोबारा डॉन के रूप में देखने के लिए उत्सुक हो गए थे।
हालांकि, शाहरुख ने फिल्म को छोड़ दिया है और अब नए सितारे की तलाश हो रही है।
विस्तार
शाहरुख ने किया फिल्म से किनारा
पिंकविला के सूत्र के मुताबिक, शाहरुख ने 'डॉन' फ्रेंचाइजी से बाहर होने का फैसला किया है और ऐसे में अब निर्माता किसी नए सितारे को इसका हिस्सा बनने पर विचार कर रहे हैं।
सूत्र के अनुसार, फरहान और रितेश ने 'डॉन 3' के लिए शाहरुख संग कई बार बातचीत की। कोरोना वायरस से पहले हुई बातचीत के आधार पर पटकथा भी लिखी गई थी। हाल ही में फिर से मुलाकात हुई, लेकिन शाहरुख फिल्म के लिए उत्सुक नहीं हैं।
विस्तार
इस वजह से लिया फैसला
सूत्र ने बताया कि शाहरुख अभी 'डॉन' या उसके जैसी किसी भी फिल्म का हिस्सा नहीं बनना चाहते हैं और ऐसे में उन्होंने फिल्म से अलग होने का फैसला किया है।
सूत्र के मुताबिक, शाहरुख व्यावसायिक फिल्में करने को तैयार हैं और डॉन निश्चित रूप से उस वर्ग में फिट नहीं बैठती, जिसे वह आने वाले कुछ वर्षों के लिए करना चाहते हैं। इसी वजह से उन्होंने एक्सेल के स्टेकहोल्डर को भी अपने फैसले से अवगत करा दिया है।
विस्तार
स्क्रिप्ट पर काम कर रहे फरहान
फ्रेंचाइजी को और बड़ा बनाने के लिए फरहान ने 'डॉन 3' में 'डॉन' की तीनों पीढ़ियों को साथ लाने पर विचार किया था। वह अमिताभ बच्चन और शाहरुख के साथ किसी नए सितारे को लाना चाहते थे।
सूत्र के अनुसार, शाहरुख को लगा कि ऐसा करने का विचार बनावटी होगा और इसलिए उन्होंने फिल्म से बाहर होने का फैसला किया। अब फरहान डॉन रिबूट की नई स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं, जिसमें नया सितारा शामिल होगा।
विस्तार
नए अभिनेता संग चल रही फिल्म को लेकर बातचीत
सूत्र के अनुसार, फिलहाल 'डॉन 3' के लिए बातचीत एक ऐसे अभिनेता के साथ चल रही है, जो पिछले एक दशक में एक्सेल के साथ 2 फिल्में कर चुके हैं।
अभिनेता 'डॉन 3' का हिस्सा बनने के लिए इच्छुक हैं, लेकिन उन्हें फ्रेंचाइजी की विरासत और डॉन का किरदार निभाने वाले अभिनेताओं की तरह स्क्रीन पर वैसा ही किरदार दोहराना आसान नहीं लग रहा है।
अब अभिनेता की कास्टिंग हो जाने के बाद ही फिल्म का निर्माण होगा।
वर्कफ्रंच
फरहान और शाहरुख की आगामी फिल्में
फरहान इन दिनों प्रियंका चोपड़ा, कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट अभिनीत फिल्म 'जी ले जरा' के प्री-प्रोडक्शन में भी व्यस्त चल रहे हैं।
फिल्म की शूटिंग नवंबर में शुरू हो सकती है और 2024 की दूसरी छमाही में इसके रिलीज होने की उम्मीद है।
इसके अलावा शाहरुख 'डंकी' की शूटिंग में व्यस्त हैं और उनकी 'जवान' रिलीज के लिए तैयार है, वहीं वह सलमान खान के साथ टाइगर 3 में कैमियो करते भी दिखाई देंगे।