
आमिर खान के घर पहुचें शाहरुख-सलामन, किंग खान ने पैपराजी को किया नजरअंदाज; देखिए वीडियो
क्या है खबर?
अभिनेता आमिर खान कल यानी 14 मार्च को अपना 60 जन्मदिन मनाएंगे। इससे पहले आमिर के 2 जिगरी दोस्त शाहरुख खान और सलमान खान अभिनेता के मुंबई स्थित आवास पर पहुंचे, जहां किंग खान ने पैपराजी को नजरअंदाज किया।
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें शाहरुख को आमिर के घर में प्रवेश करते हुए देखा जा सकता है।
हालांकि, इस दौरान उन्होंने अपना चेहरा छिपाया और वहां मौजूद पैपराजी की तरफ देखा तक नहीं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
#ShahRukhKhan #AamirKhan pic.twitter.com/ohrZLxvAkt
— Diksha Sharma (@DikshaS17150327) March 13, 2025
वीडियो
सुरक्षाकर्मियों से घिरे दिखे सलमान
एक अन्य वीडियो सलमान को देखा जा सकता है। वह अपने सुरक्षाकर्मियों से घिरे नजर आ रहे हैं।
कार्यक्रम खत्म होने के बाद आमिर अपने दोस्त सलमान को अलविदा कहने के लिए बाहर भी आए। इस दौरान अभिनेता ने भाईजान को गले लगाया और उन्हें घर के लिए रवाना किया।
बता दें कि तीनों खान (आमिर, सलमान और शाहरुख) को आखिरी बार जुनैद खान और खुशी कपूर की फिल्म 'लवयापा' की विशेष स्क्रीनिंग में देखा गया था।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
#SalmanKhan𓃵 #AamirKhan pic.twitter.com/IZP92Ja8oP
— Diksha Sharma (@DikshaS17150327) March 13, 2025