LOADING...
यश की फिल्म 'टॉक्सिक' में मेहमान भूमिका निभा सकते हैं शाहरुख खान, बातचीत शुरू 
'टॉक्सिक' में मेहमान की भूमिका निभाएंगे शाहरुख खान

यश की फिल्म 'टॉक्सिक' में मेहमान भूमिका निभा सकते हैं शाहरुख खान, बातचीत शुरू 

Feb 05, 2024
05:24 pm

क्या है खबर?

कन्नड़ सिनेमा के जाने-माने अभिनेता और 'KGF' फ्रैंचाइजी से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने वाले रॉकी भाई उर्फ यश इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'टॉक्सिक' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म के निर्देशन की कमान गीतू मोहनदास ने संभाली है और फिल्म की कहानी भी इन्होंने ही लिखी है। ताजा खबर यह है कि शाहरुख खान फिल्म 'टॉक्सिक' में मेहमान की भूमिका निभा सकते हैं। निर्माताओं ने एक छोटी भूमिका के लिए किंग खान से संपर्क किया है।

रिपोर्ट

हर निर्देशक करना चाहता है शाहरुख के साथ काम 

एक सूत्र नेपिंकविला के साथ खास बातचीत में बताया कि गीतू अपनी आगामी फिल्म 'टॉक्सिक' के लिए शाहरुख से लगातार बातचीत कर रही है। फिलहाल अभिनेता ने हामी नहीं भरी है। सूत्र ने कहा, "शाहरुख खान इस वक्त अपने करियर के शिखर पर हैं और हर निर्देशक उनके साथ काम करना चाहता है। गीतू ने 'टॉक्सिक' में मेहमान की भूमिका निभाने के लिए शाहरुख से संपर्क किया है, लेकिन अभी अभी अभिनेता ने हां नहीं कहा है।"

टॉक्सिक

करीना कपूर संग बन सकती है यश की जोड़ी 

ऐसी चर्चा है कि 'टॉक्सिक' में यश की जोड़ी पहली बार अभिनेत्री करीना कपूर के साथ बनने वाली है। अगर ऐसा होता है तो इस फिल्म के जरिए करीना दक्षिण भारतीय सिनेमा की दुनिया में कदम रखेंगी। हालांकि, अभिनेत्री की टीम ने इन खबरों पर अपनी चुप्पी तोड़ चुकी है। उन्होंने प्रशंसकों को इंतजार करने की सलाह दी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'टॉक्सिक' में यश का एकदम नया अवतार देखने को मिलेगा। यह फिल्म एक्शन से भरपूर होगी।