शाहरुख खान और गौरी खान अपने घर 'मन्नत' को बनाएंगे ओर ज्यादा आलीशान, तैयारी शुरू
शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान का बंगला 'मन्नत' लोगों के बीच खूब चर्चा में रहता है। इसकी भव्यता बाहर से देखकर ही पता लग जाती है। इस घर की कीमत 200 करोड़ रुपये बताई जाती है। अब खबर आ रही है कि शाहरुख अपने इस घर को और भी ज्यादा भव्य बनाने जा रहे हैं। इसे लेकर गौरी ने पिछले महीने MCZMA (महाराष्ट्र तटीय क्षेत्र प्रबंधन प्राधिकरण) को एक अर्जी दी थी।
2 और मंजिल बनाएंगे शाहरुख
सामने आई जानकारी के मुताबिक, शाहरुख 'मन्नत' के ऊपर 2 और मंजिल बनाना चाहते हैं, जिसके लिए गौरी ने फिलहाल इस महाराष्ट्र तटीय क्षेत्र प्रबंधन प्राधिकरण को एक अर्जी दी है। फिलहाल 'मन्नत' में 6 मंजिल हैं और गौरी-शाहरुख सातवीं और आठवी मंजिल बनाने की तैयारी में जुट गए हैं। इसे बनाने की अनुमानित लागत 25 करोड़ रुपये बताई जा रही है। MCZMA ने 10 और 11 दिसंबर को एक मीटिंग में इस अर्जी पर बातचीत की थी।
गौरी खान ने किया है घर को डिजाइन
शाहरुख के घर का नाम भले ही 'मन्नत' हो, लेकिन यह किसी जन्नत से कम नहीं है। 'मन्नत' मुंबई के बांद्रा में समुद्र के किनारे स्थित है और यह बॉलीवुड में सबसे महंगे घरों में से एक है। 1997 में फिल्म 'यस बॉस' की शूटिंग के वक्त शाहरुख ने पहली बार मन्नत देखा था। तभी उन्होंने सोच लिया था कि वह एक दिन यह बंगला जरूर खरीदेंगे। इसका इंटीरियर खुद शाहरुख की पत्नी गौरी ने डिजाइन किया है।