Page Loader
सलमान-शाहरुख ने शुरू की 'टाइगर 3' की शूटिंग, सेट पर कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था 
सलमान-शाहरुख ने शुरू की 'टाइगर 3' की शूटिंग

सलमान-शाहरुख ने शुरू की 'टाइगर 3' की शूटिंग, सेट पर कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था 

May 11, 2023
02:16 pm

क्या है खबर?

सलमान खान आजकल अपनी हालिया रिलीज हुई फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' को लेकर सुर्खियों में हैं। हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी है और इसी के साथ सलमान अपनी आगामी परियोजनाओं में जुट गए हैं। आने वाले वक्त में सलमान 'टाइगर 3' में नजर आएंगे। यह फिल्म इसलिए ज्यादा खास है क्योंकि इसमें शाहरुख खान का कैमियो है। अब खबर है कि शाहरुख और सलमान ने 'टाइगर 3' की शूटिंग शुरू कर दी है।

रिपोर्ट

शाहरुख के कैमियो पर आदित्य चोपड़ा ने खर्च किए 35 करोड़

ईटाइम्स को एक सूत्र ने कहा, "टाइगर 3 के निर्माताओं ने किसी भी लीक से बचने के लिए सेट पर कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की है। 7 दिनों तक चलने वाले इस क्रम को करोड़ों का बजट समर्पित किया गया है।" 'टाइगर 3' में शाहरुख और सलमान के बीच एक भव्य एक्शन दृश्य फिल्माया जाएगा, जिसके लिए आदित्य चोपड़ा ने 35 करोड़ रुपये खर्च कर रहे हैं। गौरतलब है कि शाहरुख की 'पठान' में सलमान का भी कैमियो था।