बेहद आलीशान है शाहरुख का दुबई वाला विला, जानिए इसकी खास बातें
बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान की रियल लाइफ की बात करें तो वह किसी राजा-महाराजा से कम नहीं है। मुंबई में स्थित उनका बंगला 'मन्नत' दुनियाभर में लोकप्रिय है। इसकी कीमत 200 करोड़ रुपये हैं। इसके अलावा उनके पास दुबई के पाम जुमेराह में भी एक आलीशान विला मौजूद है। उनके इस घर का नाम 'सिग्नेचर' है, लेकिन यह किसी जन्नत से कम नहीं है। तो चलिए जानते हैं इस खूबसूरत विला से जुड़ी कुछ खास बातें।
2007 में गिफ्ट के तौर पर मिला था शाहरुख को यह विला
GQ की रिपोर्ट के अनुसार दुबई के पाम जुमेराह में स्थित एक खूबसूरत विला की कीमत 2.8 मिलियन डॉलर (लगभग 20 करोड़ रुपये) है। यह विला 8,500 स्क्वायर फिट क्षेत्र में फैला हुआ है। ये पूरा प्लॉट 14,000 स्क्वेयर फिट क्षेत्र में बना है। समुद्र पर स्थित यह एक आर्टिफीशियल आईलैंड है। इस विला को सितंबर 2007 में दुबई के एक प्रॉपर्टी डेवलेपर ने उन्हें उपहार के तौर पर दिया था।
इस विला में बने हैं छह बेडरूम और दो रिमोट कंट्रोल गैराज
हॉलीडे के मौकों पर इस विला को आंगनतुकों के खोला जाता है। लेकिन यहां के इंटीरियर छूने के लिए सख्ती से मना है। साथ ही इसे बहुत सुरक्षित रखा गया है। इस शानदार विला में छह खूबसूरत बेडरूम और दो रिमोट कंट्रोल गैराज भी बने हुए हैं। इस विला में बेहद खूबसूरत पूल और प्राइवेट बीच भी हैं। जहां समुद्र किनारे खेले जाने वाले खेलों का मजा लिया जा सकता है।
गौरी खान ने किया है डिजाइन
इस विला का इंटीरियर शाहरुख की पत्नी खुद गौरी खान ने डिजाइन किया है। वर्ष 2016 में एक इंटरव्यू के दौरान गौरी ने अपने इस विला के बारे में खुलासा करते हुए कहा था कि उनके दुबई वाले विला से बाहर का बेहद खूबसूरत नजारा दिखाई देता है। यह उन्हें बहुत पसंद है। उन्होंने कहा था, "हमें दुबई जाना बहुत अच्छा लगता है और हम अक्सर यहां आते जाते रहते हैं।"
जल्द ही शाहरुख इस फिल्म में आएंगे नजर
वर्ष 2018 में आई फिल्म 'जीरो' की असफलता के बाद शाहरुख किसी भी फिल्म में नजर नहीं आए हैं। इसके बाद से ही फैंस उनके अगले प्रोजेक्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, उन्हें लेकर कई फिल्मों में काम करने की खबरें अक्सर मीडिया में आती रहती हैं। लेकिन अब तक इन पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। वैसे शाहरुख जल्द ही अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में कैमिया करते नजर आने वाले हैं।