LOADING...
शाहरुख खान और आमिर खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं, देखिए वीडियो 
शाहरुख खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं (तस्वीर: एक्स/@iamsrk)

शाहरुख खान और आमिर खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं, देखिए वीडियो 

Sep 17, 2025
01:51 pm

क्या है खबर?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को 75 साल के हो गए हैं। इस खास मौके पर राजनीति और फिल्म जगत के कई दिग्गज प्रधानमंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं। अब इसी क्रम में शाहरुख खान और आमिर खान ने मोदी को जन्मदिन की बधाई दी है। ANI ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर शाहरुख और आमिर का एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह मोदी की लंबी उम्र की कामना करते नजर आ रहे हैं।

वीडियो

शाहरुख ने क्या कहा?

शाहरुख ने अपने संदेश में कहा, "आज प्रधानमंत्री मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर, मैं उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। एक छोटे से शहर से वैश्विक मंच तक का आपका सफर बेहद प्रेरणादायक रहा है। इस सफर में आपका अनुशासन, कड़ी मेहनत और देश के प्रति समर्पण साफ दिखाई देता है। 75 साल की उम्र में भी आपकी ऊर्जा युवाओं को मात देती है। मैं प्रार्थना करता हूं कि आप हमेशा स्वस्थ रहें और खुश रहें।"

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो

आमिर

अजय देवगन ने भी दी बधाई

आमिर ने मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा, "आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। भारत के विकास में आपके योगदान को सदैव याद किया जाएगा। इस शुभ अवसर पर हम आपकी दीर्घायु की कामना करते हैं। साथ ही प्रार्थना करते हैं कि आप यूं ही देश को प्रगति पथ पर अग्रसर करते रहें।" उधर अभिनेता अजय देवगन ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर मोदी को बधाई देते हुए जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो