Page Loader
'द केरल स्टोरी' के समर्थन में उतरीं शबाना आजमी, विरोधियों को दिया करारा जवाब 
'द केरल स्टोरी' के समर्थन में उतरीं शबाना आजमी (तस्वीर: इंस्टा/@shahbazahmedazmi)

'द केरल स्टोरी' के समर्थन में उतरीं शबाना आजमी, विरोधियों को दिया करारा जवाब 

May 08, 2023
01:53 pm

क्या है खबर?

तमाम विवादों के बीच 'द केरल स्टोरी' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं, वहीं इस फिल्म को लेकर देशभर के कई हिस्सों में लगातार विवाद भी जारी है। रविवार को चेन्नई समेत तमिलनाडु के कई सिनेमाघरों में 'द केरल स्टोरी' की स्क्रीनिंग बंद करने का फैसला लिया गया था अब अभिनेत्री शबाना आजमी 'द केरल स्टोरी' के समर्थन में उतरी हैं और उन्होंने विरोधियों को करारा जवाब दिया है।

द केरल स्टोरी 

शबाना आजमी ने कही यह बात 

शबाना ने ट्विटर पर 'द केरल स्टोरी' का समर्थन करते हुए लिखा, 'जो लोग द केरल स्टोरी को बैन करने की बात करते हैं, वो उतने ही गलत हैं, जितने वो लोग जो 'लाल सिंह चड्ढा' को बैन करना चाहते थे। एक बार सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन से फिल्म पास हो जाने के बाद किसी को एक्स्ट्रा कॉन्स्टिट्यूशनल अथॉरिटी बनने का अधिकार नहीं है।' कंगना रनौत और विवेक अग्निहोत्री ने भी 'द केरल स्टोरी' का समर्थन किया है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए ट्वीट