शबाना आजमी ने जताई नाराजगी, लिखा- बड़े सितारों और निर्देशकों के पीछे भाग रहे OTT प्लेटफॉर्म
दिग्गज अभिनेत्री शबाना आजमी अपनी दो टूक बयानबाजी के लिए जान जाती हैं। वह अपने बयानों को लेकर भी अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। शबाना ने अपने लंबे एक्टिंग करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है। उनकी बेहतरीन फिल्मों में 'निशांत' भी शुमार है, जिसकी रिलीज को हाल ही में 49 साल पूरे हुए हैं। इसकी जानकरी सोशल मीडिया पर देते हुए शबाना ने OTT कंपनियों पर जमकर निशाना साधा है।
OTT पर कसा तंज
शबाना ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'निशांत को रिलीज हुए 49 साल हो गए हैं। अंकुर के बाद ये निर्देशक श्याम बेनेगल की दूसरी फिल्म थी, जिसने समानांतर सिनेमा में उनका कद बढ़ाया। श्याम ने फिल्म में नए चेहरों को लिया और उन्हें सितारों के रूप में स्थापित किया। इसी मौके का फायदा OTT प्लेटफॉर्मों को उठाना चाहिए था, लेकिन बड़े अफसोस की बात है कि OTT प्लेटफॉर्म सिर्फ बड़े सितारों, निर्देशकों और बड़ी प्रोडक्शन कंपनियों के पीछे भाग रहे हैं।'
लोगों ने किया शबाना का समर्थन
सोशल मीडिया पर कई लोगों ने शबाना का समर्थन किया है। एक यूजर ने लिखा, 'बिल्कुल सही बात। पहले ऐसा नहीं था, लेकिन अब OTT वाले भी बॉलीवुड की तरह हो गए हैं। इन्हें इंडस्ट्री के विकास या किसी प्रतिभा को आगे बढ़ाने से कोई मतलब नहीं है। ये बस बड़े नामों के साथ काम कर पैसे कमाना चाहते हैं।' एक यूजर ने लिखा, 'OTT मालिकों में इतनी समझ होती तो सिनेमा की स्थिति अब तक काफी सुधर चुकी होती।'
शबाना की फिल्म 'निशांत' ने जीता था राष्ट्रीय पुरस्कार
फिल्म 'निशांत' 1975 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म का निर्देशन श्याम बेनेगल ने किया था। शबाना के अलावा इसमें गिरीश कर्नाड, अनंत नाग, अमरीश पुरी, स्मिता पाटिल और नसीरुद्दीन शाह ने अहम भूमिका निभाई थी। फिल्म की कहानी 1940 और 1950 के दशक में तेलंगाना में सामंतवाद के समय के दौरान ग्रामीण अभिजात वर्ग की ताकत और महिलाओं के यौन शोषण पर केंद्रित है। इस फिल्म को राष्ट्रीय पुरस्कार समेत कई बड़े पुरस्कारों से नवाजा गया था।
'निशांत' थी शबाना के करियर की 5वीं फिल्म
मशहूर शायर कैफी आजमी के घर जन्मीं शबाना ने फिल्म 'अंकुर' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वह एक के बाद एक बेहतरीन फिल्मों का हिस्सा बनती रहीं। शबाना ने अपने हर किरदार को पूरी शिद्दत के साथ निभाया है। वह हर एक भूमिका में इस कदर जंचती थीं, जैसे वह सचमुच उन्हीं को सोचकर ही बनाया गया हो। 'निशांत' से भी उन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया था। यह उनके करियर की 5वीं फिल्म थी।