
शबाना आजमी ने मीडिया पर उठाया सवाल, बोलीं- जावेद अख्तर-कंगना रनौत का आपसी समझौता नहीं हुआ
क्या है खबर?
सालों से चली आ रही जावेद अख्तर और कंगना रनौत की कानूनी लड़ाई अब आखिरकार खत्म हो चुकी है।
कहा जा रहा था कि दोनों ने आपसी समझ और समझौते से एक-दूसरे के साथ चल रहे अपने सालों पुराने विवाद काे खत्म कर दिया है।
कंगना ने जावेद के साथ अपनी एक तस्वीर साझा कर खुद सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी है।
अब जावेद की पत्नी और दिग्गज अभिनेत्री शबाना आजमी ने मानहानि मामले पर नया खुलासा किया है।
खुलासा
जावेद चाहते थे कंगना लिखित माफी दें- शबाना
शबाना आजमी ने बताया, "जावेद ने कंगना से मुआवजे के रूप में कोई पैसे नहीं, बल्कि लिखित माफी की मांग की थी। उन्हें कोई वित्तीय मुआवजा नहीं चाहिए था। बस वह कंगना से लिखित माफी चाहते थे। जीत उनकी और उनके वकील जय भारद्वाज की ही हुई है। मैं हैरान इस बात से हूं कि मीडिया ने इसे ऐसे क्यों दिखाया जैसे ये आपसी समझौता हो, जबकि यह मामला आपसी समझौते से नहीं निपटा था।"
शिकायत
शबाना को मीडिया की इस बात से शिकायत
शबाना बोलीं, मीडिया में यह नहीं बताया कि वह लिखित माफी मांग रहे थे और उन्होंने 5 साल तक यह केस क्यों लड़ा?"
जावेद ने जुलाई, 2020 में कंगना के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। गीतकार ने आरोप लगाए थे कि कंगना ने एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में उनका नाम घसीटकर उनकी बेदाग छवि को खराब किया और उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाया।
सुनवाई
कंगना ने कोर्ट में कही थीं ये बातें
पिछले महीने बांद्रा के कोर्ट में कंगना के वकील रिजवान सिद्धीकी और जावेद के वकील जय कुमार भारद्वाज ने दलीलें रखी थीं।
कंगना ने कहा था, "उस समय बयान मैंने एक गलतफहमी के कारण दिया था। इसे मैं वापस लेती हूं। भविष्य में भी ऐसा न करने का वादा करती हूं। मैं जावेद जी को हुई असुविधा के लिए माफी मांगती हूं, जो हमारी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे अनुभवी शख्सियतों में से एक हैं। मैं उनका बहुत सम्मान करती हूं।"
तस्वीर
खूब वायरल हुई कंगना और जावेद की तस्वीर
कंगना ने इंस्टा स्टोरी पर जावेद संग अपनी एक तस्वीर साझा की थी, जिसमें दोनों के चेहरों पर मुस्कान थी। उनकी वो तस्वीर खूब चर्चा का विषय बनी थी।
कंगना ने लिखा था, 'आज मैंने और जावेद जी ने मानहानि से जुड़े मामले पर सुलह कर ली है। हमने मध्यस्थता के जरिए मामला सुलझा लिया है। जावेद जी बेहद दयालु और शानदार इंसान हैं। वह मेरे निर्देशन में बनने वाली अगली फिल्म के लिए गाने लिखने को भी तैयार हैं।'