Page Loader
शबाना आजमी ने किया फारूक शेख को याद, पुण्यतिथि पर तस्वीर साझा कर लिखी ये बात
शबाना आजमी ने किया फारूक शेख को याद

शबाना आजमी ने किया फारूक शेख को याद, पुण्यतिथि पर तस्वीर साझा कर लिखी ये बात

Dec 28, 2023
11:25 am

क्या है खबर?

भारतीय सिनेमा के दिग्गज अभिनेता फारूक शेख की आज (28 दिसंबर) पुण्यतिथि है। ऐसे में दुनियाभर में मौजूद दिवगंत अभिनेता के प्रशंसक और तमाम सितारे उनकी यादों में खोए हुए हैं। अब इसी क्रम में फारूक की पुण्यतिथि पर उनकी करीबी दोस्त और दिग्गज अभिनेत्री शबाना आजमी ने पुरानी यादों का पिटारा खोला है। दरअसल, उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर फारूक की एक तस्वीर साझा की है। इसके साथ उन्होंने एक लंबा नोट भी लिखा है।

नोट

40 साल की दोस्ती खत्म हो गई- शबाना 

शबाना ने लिखा, '10 साल... मुझे अच्छी तरह याद है कि 14 दिसंबर को हमने 'तुम्हारी अमृता' का आखिरी शो ताज महल के सामने किया था। मैंने बोला था कि यह हमारा आखिरी शो होना चाहिए, क्योंकि हम इसे 22 सालों से कर रहे हैं। आपने कहा था, "हमें तुम्हारी अमृता पर पर्दा क्यों लगाना चाहिए। हम इसे अगले 22 वर्षों तक करेंगे।" 14 दिन बाद आप चले गए और इसके साथ 40 साल की गहरी दोस्ती भी बह गई।'

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए तस्वीर

जानकारी

इन फिल्मों में नजर आए फारूक शेख 

फारूक को 'उमराव जान', 'बीवी हो तो ऐसी' और 'ये जवानी है दीवानी' जैसी में उनके बेहतरीन अभिनय के लिए जाना जाता है। 28 दिसंबर, 2013 को दुबई में दिल का दौरा पड़ने की वजह उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था।