केके संग बिताए पलों को याद कर भावुक हुए शान, कहा- वो मेरे परिवार जैसा था
गायक कृष्णकुमार कुन्नथ उर्फ केके की आज (31 मई) पहली पुण्यतिथि है। 'आवारापन बंजारापन', 'बीते लम्हें' और 'जिंदगी दो पल की' जैसे ऐतिहासिक गानों के गायक को पिछले साल कोलकाता में एक संगीत कार्यक्रम के दौरान दिल का दौरा पड़ा था, जिस कारण उनकी मौत हो गई थी। सोशल मीडिया पर बॉलीवुड समेत गायक के प्रशंसक उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। अब केके की पहली पुण्यतिथि के मौके पर उनके करीबी दोस्त शान ने उन्हें याद किया है।
जीवन बहुत अनमोल है- शान
शान ने हिंदुस्तान टाइम्स को कहा, "केके और मैं परिवार की तरह थे। जब मैंने उनकी मृत्यु के बारे में खबर सुनी तो मुझे विश्वास नहीं हुआ। मैंने सोचा कि यह एक मजाक था। वह धूम्रपान या शराब नहीं पीता था। बहुत ही ज्यादा सीधा साधा आदमी था। मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि उन्हें हमें छोड़े हुए एक साल हो गया है। उनकी मृत्यु ने मुझे एहसास कराया कि जीवन कितना अनमोल है। इसलिए जीना काफी महत्वपूर्ण है।"