सेट मैक्स पर कुछ दिनों की मेहमान है 'सूर्यवंशम', फिर इस चैनल पर दिखेगी
मनोरंजन चैनल सेट मैक्स और फिल्म 'सूर्यवंशम' की जोड़ी काफी चर्चित है। इस चैनल पर यह फिल्म इतनी बार दिखाई गई कि लोगों को इसके डायलॉग्स तक याद हो गए। अब खबर है कि जल्द ही अमिताभ बच्चन स्टारर यह फिल्म मैक्स पर दिखना बंद हो सकती है। मैक्स के पास फिल्म के सैटेलाइट राइट्स जल्द ही खत्म होने वाले हैं। आइए, आपको बताते हैं कि सोनी मैक्स के पास 'सूर्यवंशम' के राइट्स कब तक हैं।
अब इस चैनल पर दिखेगी 'सूर्यवंशम'
साल 2020 में गोल्डमाइन्स टेलीफिल्म्स ने 'सूर्यवंशम' के राइट्स खरीद लिए थे। गोल्डमाइन्स टेलीफिल्म्स के निर्देशक मनीष शाह ने बताया है कि 'सूर्यवंशम' के राइट्स सोनी मैक्स के पास 2024-25 तक के लिए ही हैं। यह अनुबंध खत्म होने के बाद अब वह फिल्म के राइट्स किसी को नहीं बेचेंगे बल्कि इसे अपने टीवी चैनल 'ढिंचैक बॉलीवुड' पर चलाएंगे। फिलहाल यह फिल्म गोल्डमाइन्स टेलीफिल्म्स के यू-ट्यूब चैनल पर मौजूद है।
क्या करती है गोल्डमाइन टेलीफिल्म्स?
मनीष शाह और गोल्डमाइन टेलीफिल्म्स दक्षिण भारतीय फिल्मों की हिंदी डबिंग के लिए जाने जाते हैं। अगर आप दक्षिण भारतीय मसाला फिल्में देखने के शौकीन हैं तो आप इन नामों से वाकिफ होंगे। वह 'द टाइगर', 'मेरी जंग: वन मैन आर्मी' जैसी चर्चित फिल्में हिंदी को डब करे चुके हैं। पहले लोग डब की हुई फिल्में देखना ज्यादा पसंद नहीं करते थे, लेकिन अब 'KGF', 'पुष्पा', 'बाहुबली' जैसी फिल्मों की सफलता कुछ और ही कहानी कह रही हैं।
'सूर्यवंशम' में दिखे ये लोकप्रिय चेहरे
'सूर्यवंशम' 1999 में रलीज हुई थी। फिल्म में अमिताभ बच्चन ने डबल रोल किया है। पिता भानुप्रताप सिंह और बेटे हीरा ठाकुर के बीच मतभेद पर फिल्म की कहानी आधारित है। फिल्म में दक्षिण भारतीय फिल्मों की अभिनेत्री जयसुधा और सौंदर्या ने काम किया है। दोनों ही अभिनेत्रियों के लिए हिंदी डबिंग, सुपरस्टार रेखा ने की थी। इनके अलावा फिल्म में अनुपम खेर, कादर खान और CID फेम शिवाजी साटम ने भी काम किया है।
न्यूजबाइट्स प्लस
'सूर्यवंशम' में हीरा ठाकुर की पत्नी राधा का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री सौंदर्या की यह एकमात्र बॉलीवुड फिल्म है। साल 2004 में एक विमान हादसे में सौंदर्या का निधन हो गया था।
फिल्म पर बनने लगे मीम्स
फिल्म की कहानी दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय है। इसके गाने भी दिल छू लेने वाले हैं। वहीं, दोनों अभिनेत्रियों की अदाकारी ने फिल्म में जान डाल दी। हालांकि, इस फिल्म को सोनी मैक्स पर बार-बार दिखाए जाने से लोग इसका मजाक उड़ाने लगे। सोशल मीडिया पर फिल्म के मीम्स काफी शेयर किए जाते हैं। पहले तो सिर्फ IPL के प्रसारण के वक्त ही यह फिल्म चैनल से गायब होती थी। ऐसे में इनके मीम्स काफी चर्चित हुए।