
रणबीर-आलिया की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' का सीक्वल कब आएगा? अयान मुखर्जी ने बताया
क्या है खबर?
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र पार्ट वन-शिवा' को दर्शकों द्वारा काफी प्यार मिला।
इस बीच निर्देशक अयान मुखर्जी ने 'ब्रह्मास्त्र' के सीक्वल को लेकर बड़ा अपडेट साझा किया है।
न्यूज 18 के अनुसार, 'ब्रह्मास्त्र 2' पर काम शुरू हो चुका है।
अयान ने कहा, "ब्रह्मास्त्र 2 बनने में कुछ साल लगेंगे। हम दूसरी किस्त को जल्द खत्म करने की योजना बना रहे हैं। अगर हम 10 साल और लेते हैं, कोई भी ब्रह्मास्त्र 2 देखने नहीं आएगा।"
अयान
2025 में दर्शकों के बीच आएगी 'ब्रह्मास्त्र 2'
इंडियन एक्सप्रेस संग बातचीत के दौरान अयान ने कहा, "हमारे पास हमारा लक्ष्य है। यह फिल्म 2025 में आएगी। अब हम यह भी सीख गए हैं कि इस तरह की फिल्में कैसे बनाई जाती हैं।"
गौरतलब है कि फिल्म ने दुनियाभर में 431 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
'ब्रह्मास्त्र' में शिव की भूमिका निभाने वाले रणबीर को हाल ही में फिल्म में उनके प्रदर्शन के लिए दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।