अमिताभ बच्चन की 'खाकी' का बनेगा सीक्वल, क्या नजर आएंगे अक्षय कुमार और अजय देवगन?
सनी देओल की 'गदर 2' की अपार सफलता के बाद कई फिल्मों के सीक्वल पर चर्चा होने लगी है। निर्माताओं के पास पुरानी सुपरहिट फिल्मों के प्रति दर्शकों के आकर्षण को भुनाने का अच्छा मौका है। 2004 की सुपरहिट फिल्म 'खाकी' के सीक्वल को लेकर भी तरह-तरह की खबरें आती रही हैं। अब इस फिल्म के दिवंगत निर्माता केशु रामसे के बेटे आर्यमन रामसे ने 'खाकी' के सीक्वल की पुष्टि कर दी है।
फिल्म की स्क्रिप्ट पर हो रहा काम
न्यूज 18 से बातचीत में आर्यमन ने कहा, "हां हम खाकी के सीक्वल की योजना बना रहे हैं। इसकी स्क्रिप्ट पर काम जारी है और हमारे दिमाग में एक प्लॉट है। अगले साल से फिल्म की शूटिंग शुरू करने की योजना है। अगले साल फिल्म को 20 साल भी पूरे हो रहे हैं।" आर्यमन ने फिल्म की कहानी पर भी बात की और बताया कि फिल्म पहले से कितनी अलग होगी।
नए दौर पर आधारित होगी कहानी
आर्यमन के अनुसार, सीक्वल में एक नई कहानी होगी, जो आज के दौर की पृष्ठभूमि पर होगी। साथ ही यह पिछली कहानी को आगे ले जाएगी। ऐसे में वह फिल्म के लिए नई कास्टिंग करेंगे। फिल्म की स्क्रिप्ट तय होने के बाद वह कलाकारों से कास्टिंग के लिए बात करना शुरू करेंगे। फिल्म के निर्देशन के लिए वह राजकुमार संतोषी से बात कर चुके हैं। वह चाहते हैं कि इसका निर्देशन संतोषी ही करें।
क्या सीक्वल में शामिल होंगे अक्षय कुमार?
'खाकी' में अक्षय कुमार, अजय देवगन, ऐश्वर्या राय और अमिताभ बच्चन नजर आए थे। ऐसे में सीक्वल की स्टारकास्ट को लेकर दर्शकों में दिलचस्पी है। आर्यमन ने बताया, "मेरा परिवार अक्षय सर के करीब है, लेकिन फिल्म में उनका किरदार मर गया था तो हम उन्हें नहीं ले सकते। अजय और ऐश्वर्या के किरदार भी फिल्म में मर गए थे। मैं अमित जी से इस पर बात करूंगा। मैं फिल्म में तुषार कपूर को भी अपने किरदार में चाहता हूं।"
'खाकी' को मिली थी शानदार प्रतिक्रिया
'खाकी' जनवरी 2004 में रिलीज हुई थी। फिल्म को समीक्षकों ने खूब पसंद किया था। साथ ही दर्शकों से भी इसे अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 50 करोड़ रुपये कमाए थे। 'खाकी' एक पुलिस टीम की कहानी थी, जो एक पाकिस्तानी जासूस को महाराष्ट्र के एक गांव से मुंबई जेल तक सुरक्षित ले जाने के मिशन पर है। सितारों से भरी इस फिल्म को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
'गदर 2' की सफलता के बाद 'बॉर्डर 2' को लेकर भी चर्चा जोरों पर है। जेपी दत्ता इस फिल्म का सीक्वल बना रहे हैं। 'बॉर्डर 2' में सनी के साथ आयुष्मान खुराना नजर आएंगे। कार्तिक आर्यन ने फिल्म का प्रस्ताव ठुकरा दिया था।