Page Loader
नेटफ्लिक्स पर अगस्त में आएगा 'इंडियन मैचमेकिंग' का दूसरा सीजन
जल्द आ रहा है 'इंडियन मैचमेकिंग 2' (फोटो: इंस्टाग्राम/@netflix_in)

नेटफ्लिक्स पर अगस्त में आएगा 'इंडियन मैचमेकिंग' का दूसरा सीजन

Jul 12, 2022
06:12 pm

क्या है खबर?

नेटफ्लिक्स के चर्चित रिएलिटी वेब सीरीज 'इंडियन मैचमेकिंग' के नए सीजन की घोषणा हो गई है। शो की होस्ट और लोकप्रिय भारतीय मैचमेकर सीमा तपारिया ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया कि वह शो के नए सीजन के साथ वापस आ रही हैं। नई जानकारी के अनुसार 'इंडियन मैचमेकिंग सीजन 2' 10 अगस्त को प्रीमियर होगा। सीमा तपारिया और नेटफ्लिक्स इंडिया ने शो की कुछ तस्वीरें भी इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं।

बयान

अपने काम को दुनिया को दिखाना अच्छा लगता है- सीमा

नए सीजन पर बात करते हुए सीमा ने एक पोर्टल से कहा कि पहले सीजन को मिले प्यार से वह बेहद खुश हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह कह रही हैं कि मैचमेकिंग उनका पैशन है और अपने काम को दुनियाभर के दर्शकों के साथ बांटना खुशी की बात है। शो की एग्जेक्युटिव प्रोड्यूसर स्मृति मुंद्रा ने कहा कि नए सीजन में फिर से भावनाओं का रोलरकोस्टर और कुछ कठोर बातचीत देखने को मिलेंगी।

इंस्टाग्राम पोस्ट

'सीमा आंटी' ने शेयर किया वीडियो

सीजन 1

2020 में आया था पहला सीजन

'इंडियन मैचमेकिंग' का पहला सीजन नेटफ्लिक्स पर 16 जुलाई 2020 को रिलीज किया गया था। इसे एक रिएलिटी शो कम डॉक्युमेंटरी के फॉर्मेट में रिलीज किया गया था। शो में सीमा तपारिया कई बैचलर भारतीयों और अमेरीका में रहने वाले भारतीयों के लिए जीवनसाथी ढूंढने का जिम्मा उठाती हैं। इसके लिए वह अलग-अलग जगह की यात्राएं भी करती हैं। शो के कंटेंट अरेंज मैरेज को लेकर शो की खूब आलोचना भी हुई थी।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

इस शो को एमी अवॉर्ड्स 2021 में 'आउटस्टैंडिंग अनस्ट्रक्चर्ड रिएलिटी शो' के लिए नामांकित किया गया था। 'इंडियन मैचमेकिंग' 2020 के सबसे चर्चित रिएलिटी शो में से एक था।

नए सीजन

इन लोकप्रिय वेब सीरीज के नए सीजन का है इंतजार

'इंंडियन मैचमेकिंग' के सीजन 2 की घोषणा से शो के प्रशंसक उत्साहित हैं। वहीं कई अन्य लोकप्रिय वेब सीरीज हैं जिनके अगले सीजन का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। बता दें अमेजन प्राइम की 'मिर्जापुर 3' की शूटिंग शुरू हो चुकी है। शो के पिछले दो सीजन को अपार सफलता मिली थी। वहीं सुष्मिता सेन स्टारर 'आर्या 3' की भी हाल ही में घोषणा हुई है। OTT प्रशंसक 'पंचायत 3' और 'आश्रम 4' का भी इंतजार कर रहे हैं।