Page Loader
'फास्ट एक्स' का दूसरा ट्रेलर जारी, लुइस लेटेरियर ने संभाली निर्देशन की जिम्मदारी 
'फास्ट एक्स' का दूसरा ट्रेलर जारी (तस्वीर: इंस्टा/@universalpicturesuk)

'फास्ट एक्स' का दूसरा ट्रेलर जारी, लुइस लेटेरियर ने संभाली निर्देशन की जिम्मदारी 

Apr 20, 2023
03:53 pm

क्या है खबर?

हॉलीवुड की चर्चित सीरीज में से एक 'फास्ट एंड फ्यूरियस' के प्रशंसक दुनियाभर में मौजूद हैं। हर दिन फिल्म से जुड़ीं तरह-तरह की जानकारियां सामने आती रहती हैं। निर्माताओं ने गुरुवार को इस सीरीज की अगली फिल्म 'फास्ट एक्स' का दूसरा ट्रेलर जारी कर दिया है, जिसमें एक्शन और थ्रिल का जबरदस्त तड़का देखने को मिल रहा है। फिल्म का ट्रेलर धमाकेदार है और यकीनन इसने दर्शकों के बीच फिल्म के प्रति बेकरारी बढ़ा दी है।

फास्ट एक्स

19 मई को रिलीज होगी फिल्म

फिल्म का निर्माण नील एच मॉरिट्ज, विन डीजल, जस्टिन ली, जेफ जेफ किरशेनबॉम और समंथा विन्सेंट ने किया है, वहीं निर्देशन की जिम्मेदारी लुइस लेटेरियर ने संभाली है। यूनिवर्सल पिक्चर्स की यह फिल्म 19 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। 'फास्ट एक्स' में मिशेल रॉड्रिग्ज, टायरीस गिब्सन, क्रिस ब्रिजेज, जेसन मोमोआ, जेसन स्टेथमजॉन सीना अहम किरदारों में नजर आएंगे। इस बार रीटा मोरेनो, एलन रिक्टसन, डैनियल मेलकॉयर और ब्री लारसन भी फिल्म से जुड़े हैं।