'सेल्फी' का गाना 'कुड़िए नी तेरी' रिलीज, अक्षय कुमार संग दिखीं मृणाल ठाकुर
क्या है खबर?
अक्षय कुमार पिछले कुछ समय से अपनी आगामी फिल्म 'सेल्फी' को लेकर चर्चा में हैं।
दर्शक ब्रेसबी से इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर लोगों को बेहद पसंद आया था।
अब गुरुवार को निर्माताओं ने फिल्म का दूसरा गाना 'कुड़िए नी तेरी' रिलीज कर दिया है। इसमें अक्षय के साथ अभिनेत्री मृणाल ठाकुर नजर आ रही हैं।
गाने में अक्षय, मृणाल संग रोमांस करते दिख रहे हैं। दोनों की केमिस्ट्री शानदार लग रही है।
सेल्फी
24 फरवरी को रिलीज होगी फिल्म
ओरिजिनल गाने को द प्रोफेक और जहरा खान ने गाया है और इसे 'सेल्फी' के लिए तनिष्क बागची ने रीक्रिएट किया है। हालांकि, तनिष्क ने गाने में कुछ नए बोल भी जोड़े हैं।
राज मेहता के निर्देशन में बन रही 'सेल्फी' में पहली बार अक्षय और इमरान हाशमी बड़े पर्दे पर साथ नजर आने वाले हैं।
यह फिल्म 2019 में आई मलयालम ब्लॉकबस्टर 'ड्राइविंग लाइसेंस' का हिंदी रीमेक है।
यह 24 फरवरी, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।