Page Loader
चिरंजीवी को विरासत खोने का डर, कहा- पोती नहीं, पोता चाहिए; हो रहे बुरी तरह ट्रोल
चिरंजीवी किस वजह से हो रहे ट्रोल?

चिरंजीवी को विरासत खोने का डर, कहा- पोती नहीं, पोता चाहिए; हो रहे बुरी तरह ट्रोल

Feb 12, 2025
02:18 pm

क्या है खबर?

साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहते हैं, लेकिन अब वह एक ऐसी वजह से चर्चा में आए हैं, जिसके चलते लोग सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। उन्होंने एक ऐसा कमेंट कर दिया है, जिसके कारण उनकी खूब किरकिरी हो रही है। लोग उन्हें लेकर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। दरअसल, उन्होंने कहा है कि उन्हें अपनी विरासत को आगे ले जाने के लिए पोता चाहिए।

बयान

"लगता है मैं महिलाओं के हॉस्टल का वार्डन हूं"

चिरंजीवी हाल ही में फिल्म 'ब्रह्म आनंदम' के प्री-रिलीज कार्यक्रम में शामिल हुए थे। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, "जब मैं घर होता हूं तो ऐसा नहीं लगता कि मैं अपनी पोतियों से घिरा हुआ हूं। लगता है कि मैं महिलाओं के हॉस्टल का वार्डन हूं, जो चारों ओर महिलाओं से घिरा हुआ है। मैं राम चरण से यही चाहता हूं और कहता हूं कि कम से कम इस बार तो बेटा हो ताकि हमारी विरासत आगे बढ़े।"

डर

कहीं राम चरण की फिर से बेटी न हो जाए- चिरंजीवी

चिरंजीवी बोले, "मेरी पोती मेरी आंखों का तारा है, लेकिन मुझे डर है कि कहीं उनकी फिर से बेटी न हो जाए। " चिरंजीवी की सोच को लोग वाहियात बता रहे हैं। एक ने लिखा, 'आपकी सोच इतनी घटिया है।' एक लिखते हैं, 'आपके मुंह से ऐसी बातें सुनना निराशाजनक है।' एक लिखते हैं, 'बीते कुछ दिनों से चिरंजीवी अपनी छवि से उलट ही जा रहे हैं।' एक ने लिखा, 'पितृसत्तात्मक सोच। क्या लड़कियां विरासत आगे नहीं ले जा सकतीं?'

खुशखबरी

साल 2023 में पिता बने थे राम चरण

चिरंजीवी के वीडियो पर लोगों का कहना है कि वह लड़की और लड़के में भेदभाव करते हैं। कुछ उन्हें 'जोकर' बता रहे हैं। उनका कहना है कि वो जो बोलते हैं या तो वो विवादित होता है या महिला विरोधी। चिरंजीवी के बेटे-बहू राम चरण और उपासना ने जून, 2023 में अपनी बेटी का स्वागत किया था। उनकी बेटी का नाम कलिन कारा कोनिडेला है। राम और उपासना ने अभी तक अपनी बेटी का चेहरा नहीं दिखाया है।

ट्विटर पोस्ट

लोग कर रहे चिरंजीवी को ट्रोल

लोकप्रियता

किसी परिचय के मोहताज नहीं चिरंजीवी

बात करें चिरंजीवी की तो उनका एक बेटा और 2 बेटियां हैं। काम के मोर्चे पर बात करें तो चिरंजीवी को पिछले साल कला में उनके योगदान के लिए पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था। उन्होंने अपने लंबे करियर में कन्नड़, तमिल और हिंदी फिल्मों में काम किया है। न सिर्फ साउथ, बल्कि बॉलीवुड में भी उनकी अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है। यही वजह है कि उनकी ये बयानबाजी उनके कई प्रशंसकों के गले नहीं उतर रही है।