क्या 'पीएम नरेंद्र मोदी' की रिलीज़ पर लग जाएगी रोक? सुप्रीम कोर्ट में पंहुचा मामला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' की रिलीज़ पर घिरे संकट के बादल छटते नजर नहीं आ रहे हैं। पहले निर्वाचन आयोग ने फिल्म के मेकर्स को नोटिस भेज कर जवाब मांगा था। वहीं, अब सुप्रीम कोर्ट भी इस मामले पर सुनवाई के लिए राजी हो गया है। मामले में 08 अप्रैल को सुनवाई होने वाली है। ऐसे में फिल्म तय तारीख को नहीं रिलीज हो पाएगी।
अभिषेक मनु सिंघवी ने दायर की थी याचिका
दरअसल, 'पीएम नरेंद्र मोदी' पर रोक लगाने की मांग को लेकर कांग्रेस नेता और वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी की ओर से कोर्ट में याचिका दायर की गई थी। याचिका में मामले पर कोर्ट से जल्द सुनवाई की मांग की गई थी। इस पर सुनवाई के लिए सुप्रीम अदालत राजी हो गई है, सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई सोमवार को होगी। बता दें कि फिल्म को 05 अप्रैल को रिलीज़ होना था जो अब उस दिन नहीं हो पाएगी।
08 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई
मध्य प्रदेश, बॉम्बे और दिल्ली हाई कोर्ट के बाद सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामला
बता दें कि इससे पहले मामले पर दिल्ली हाई कोर्ट, मध्य प्रदेश हाई कोर्ट और बॉम्बे हाई कोर्ट में रिलीज डेट को लेकर याचिका दायर की गई थी। हाई कोर्ट ने मामले पर चुनाव आयोग को संज्ञान लेने का आदेश दिया था।
मामले पर बीजेपी ने दिया चुनाव आयोग को जवाब
बता दें कि कांग्रेस सहित कई राजनीतिक पार्टियों का कहना है कि फिल्म को चुनाव के पहले रिलीज किया जाना आचार संहिता का उल्लंघन है। इस पर चुनाव आयोग फिल्म के मेकर्स को अपना नोटिस भेज जवाब मांगा था। वहींं, इस मामले में बीजेपी ने अपना जवाब चुनाव आयोग को दे दिया है। बीजेपी ने फिल्म की रिलीज़ का समर्थन करते हुए कहा है कि पार्टी का फिल्म से कोई लेना देना नहीं है।
फिल्म की स्टारकास्ट
'पीएम नरेंद्र मोदी' को 'मैरी कॉम' की बायोपिक बनाने वाले डायरेक्टर ओमंग कुमार ने डायरेक्ट किया है। इसमें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन और उनके सफर को दर्शाया जाएगा। फिल्म में बरखा बिष्ट, नरेंद्र मोदी की पत्नी जसोदाबेन के किरदार में दिखेंगी और ज़रीना वहाब प्रधानमंत्री मोदी की मां हीराबेन की भूमिका में दिखाई देंगी। वहीं, प्रशांत नारायण खलनायक की भूमिका में दिखाई देंगे। फिल्म हिंदी के अलावा तेलुगू और तमिल भाषा में भी रिलीज़ की जाएगी।
फिल्म में पीएम मोदी के किरदार में विवेक ओबेरॉय
कब रिलीज़ होगी फिल्म?
अभी इस मामले पर चुनाव आयोग ने अपना फैसला नहीं सुनाया है। खबरेंं ये भी हैं कि फिल्म अब पहले वाली डेट यानी कि 12 अप्रैल को ही रिलीज़ होगी। वहीं, अब ये देखना भी दिलचस्प होगा कि फिल्म की रिलीज़ पर देश की सबसे बड़ी अदालत क्या फैसला सुनाती है। देखना होगा कि फिल्म को दर्शक लोकसभा चुनाव के मध्य देख पाएंगे या फिर इसकी रिलीज़ को मतगणना के बाद रिलीज़ किया जाएगा!